Adipurush Leaked Online: प्रभास, कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (
Adipurush) शुक्रवार, 16 जून को दुनियाभर के सिनेमा हॉल में रिलीज हो चुकी है। आदिपुरुष में लीड रोल निभा रहे प्रभास, भगवान राम की भूमिका में हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण के किरदार में हैं सनी सिंह। रावण की भूमिका में अभिनेता सैफ अली खान दिखाई देंगे। अब, रिलीज के दिन ही फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर आई है।
Adipurush अपने रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को कई पायसेरी वेबसाइट पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है, जिनमें डायरेक्ट डाउनलोड और टॉरेंट फाइल्स शामिल हैं। Gadgets 360 ने भी फिल्म को दावा की गई वेबसाइट में से कुछ में डाउनलोड के लिए उपलब्ध पाया, लेकिन पायसेरी को बढ़ावा ना देने के लिए हम इस रिपोर्ट में वेबसाइट्स के नाम शामिल नहीं कर रहे हैं। फिल्म को Telegram पर भी शेयर किया जा रहा है।
पायरेसी वेबसाइट्स पर फिल्म 240p से लेकर फुल एचडी (1080p) तक कई क्वालिटी में उपलब्ध है।
नोट: 1957 के कॉपीराइट एक्ट के अनुसार, पायरेसी करना और उसे बढ़ावा देना कानूनी रूप से एक दंडनीय अपराध है, इसलिए Gadgets 360 आपको फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखने की सलाह देता है, जिससे फिल्म के निर्माता और उससे जुड़ी टीम की महनत सफल हो और पायरेसी खत्म हो सके।
फिल्म के मेकर्स ने इसके प्रमोशन में कोई
कसर नहीं छोड़ी है। 'आदिपुरुष' को जिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, वहां एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रहेगी। ऐसा शायद ही किसी फिल्म के लिए पहले किया गया होगा। यह भी एक वजह है कि फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आदिपुरुष ने देश की 3 नेशनल चेन्स में अबतक 3.50 लाख टिकट्स
बेच डाले हैं। टिकटों की ये बिक्री इस वीकेंड के लिए हुई है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस अबतक 2.30 लाख
टिकटों की बिक्री कर चुके हैं। तेलुगु वर्जन के लिए तीनों ने अबतक 1.20 लाख टिकट बेचे हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि आदिपुरुष रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन 80 करोड़ रुपये की कमाई भारत में कर सकती है। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी अनुमानों की पुष्टि नहीं करता। अगर फिल्म यह रिकॉर्ड बना पाती है, तो वह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक पठान को भी पीछे छोड़ देगी। पठान ने भारत में पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।