Adipurush Controversy: सैफ अली खान, प्रभास सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Adipurush 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फ‍िल्‍म के टीजर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Adipurush Controversy: सैफ अली खान, प्रभास सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Adipurush 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है

ख़ास बातें
  • फिल्म के निर्माता, प्रभास, सैफ अली खान सहित 5 लोगों पर मुकदमा
  • शिकायत जौनपुर कोर्ट में की गई है दर्ज
  • इस फ‍िल्‍म को रामायण पर आधारित बताया गया है
विज्ञापन
Adipurush controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार विवादों में फसते जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर में फिल्म के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। कोर्ट ने शिकायत के बयान के लिए 27 अक्टूबर की तारीख रखी है। फिल्म अपने पहले ट्रेलर के रिलीज के बाद से विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में प्रभास प्रभु राम और सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं, जिससे देशभर में कई संगठन नाराज दिखाई दे रहे हैं। 

India Today के अनुसार, जौनपुर में Adipurush फिल्म के निर्माता, प्रभास, सैफ अली खान के साथ-साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के टीजर में 'भगवान राम, सीता, हनुमान, रावण' के अश्लील चित्रण का आरोप लगाया है और इसके बाद जौनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने शिकायत दर्ज की है। रिपोर्ट कहती है कि शिकायतकर्ता का बयान 27 अक्टूबर को दर्ज किया जाएगा। 

इस शिकायत के अलावा, 'आदिपुरुष' के निर्माता दिल्ली की अदालत में एक याचिका भी लड़ रहे हैं, जिसमें फिल्म के खिलाफ निषेधाज्ञा की मांग की गई थी। अधिवक्ता राज गौरव द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि 'आदिपुरुष' ने टीजर में हिंदू देवताओं को "अनुचित" और "गलत" तरीके से दिखाया गया है। इस मामले की सुनवाई सोमवार, 10 अक्टूबर को होगी।

भारतीय सिनेमा के बड़े प्रोजेक्‍ट्स में से एक और पौराणिक फैंटेसी फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा है। इस फ‍िल्‍म को रामायण पर बेस्‍ड बताया गया है, जिसमें अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसे स्‍टार मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। जब से फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से फ‍िल्‍म और उसके किरदारों की काफी आलोचना की जा रही है। सैफ अली खान के गेटअप की तुलना तो लोग बाबर, औरंगजेब जैसे आक्रांताओं से कर चुके हैं। फ‍िल्‍म के VFX को भी सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।  

हालांकि फ‍िल्‍म के निर्देशक ओम राउत ने आदिपुरुष के टीजर का बचाव किया है। उन्‍होंने कहा है कि यह फ‍िल्‍म मोबाइल फोन स्क्रीन के लिए नहीं है, बल्कि इसका मजा बड़ी स्क्रीन पर लेने की जरूरत है। एक मीडिया समूह से बातचीत में ओम राउत ने कहा कि वह आदिपुरुष के टीजर को मिली प्रतिक्रियाओं से निराश हैं। लेकिन हैरान नहीं। उन्‍होंने कहा कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है। ओम राउत ने यहां तक कहा कि अगर उनके पास कोई ऑप्‍शन होता तो वह कभी भी YouTube पर फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज नहीं करते। ओम राउत ने कहा कि टीजर को यूट्यूब पर रिलीज करना जरूरी था, ताकि वह ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे।

Adipurush 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फ‍िल्‍म के टीजर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फ‍िल्‍म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जाता है। कहा जा रहा है कि इस फ‍िल्‍म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सैफ अली खान को उनके रोल के लिए 12 करोड़ रुपये और कृति सेनन को 3 करोड़ रुपये मिले हैं। आदिपुरुष को 2D, 3D, 3D आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा। करीब एक दर्जन भारतीय भाषाओं में यह फ‍िल्‍म सिनेमाघरों में दस्‍तक दे सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग इस वेबसाइट से, जल्दी करें
  2. 2.4 अरब साल पहले 'हरे रंग' की थी हमारी पृथ्वी!
  3. Realme GT 8 Pro होगा 200MP कैमरा, 100W चार्जिंग, Snapdragon 8 Elite 2 चिप से लैस!
  4. OnePlus SUPERVOOC 150W 20000mAh पावर बैंक 24 अप्रैल को होगा पेश, मिलेगा दमदार फीचर्स
  5. खुशबू छोड़ने वाला फोन Infinix Note 50s आ रहा 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले के साथ, 18 अप्रैल को होगा लॉन्च
  6. Barbie Box Trend: ChatGPT की मदद से कैसे बनाएं बार्बी स्टाइल इमेज, ये है आसान प्रकिया
  7. Uttarakhand Board Results 2025: 19 अप्रैल को आ रहे उत्तराखंड 10th, 12th बोर्ड रिजल्ट, ऑनलाइन ऐसे करें चेक
  8. 12GB रैम, 8000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ HONOR Power हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. UPI के लिए NPCI का 30 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने का टारगेट
  10. LG Xboom Buds: पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »