• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • इस चीनी इलेक्ट्रिक कार के दिवाने हो रहे लोग, 4 महीने में 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर

इस चीनी इलेक्ट्रिक कार के दिवाने हो रहे लोग, 4 महीने में 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर

Xiaomi SU7 को अप्रैल, 2024 में लॉन्च किया गया, जिसके बाद इलेक्ट्रिक सेडान ने Tesla Model 3 और Model Y को टक्कर देते हुए बाजार में जगह बनाई।

इस चीनी इलेक्ट्रिक कार के दिवाने हो रहे लोग, 4 महीने में 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi SU7 EV की रेंज 800 किमी है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi SU7 EV एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी मिलती है।
  • Xiaomi SU7 EV टॉप-लेवल वेरिएंट में 101 kWh बैटरी मिलती है।
  • Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है।
विज्ञापन
ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में Xiaomi लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए ध्यान आकर्षित कर रहा है। कंपनी की हाल ही में आई इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने 1 अक्टूबर को घोषणा की कि सितंबर में उसकी बिक्री 10 हजार यूनिट्स को पार गई। चार महीने में कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया। कंपनी अक्टूबर में 20 हजार यूनिट्स की डिलीवरी का टारगेट लेकर चल रही है। आइए Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi SU7 को मार्च, 2024 में लॉन्च किया गया, जिसके बाद से इलेक्ट्रिक सेडान ने Tesla Model 3 और Model Y को टक्कर देते हुए बाजार में खुद को स्थापित किया। SU7 किफायती होने के साथ नई टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह अलग नजर आती है। रिपोर्टों से पता चला है कि सितंबर में डिलीवरी 15 हजार से 16 हजार यूनिट्स के करीब हुई जिससे साफ होता है कि ग्राहक Xiaomi ब्रांड में भरोसा जता रहे हैं। अगर अक्टूबर का टारगेट पूरा हो जाता है तो साप्ताहिक डिलीवरी दर 5 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकती है, जिससे पता चलता है कि प्रोडक्शन लाइन भी काफी दबाव है। हालांकि, Xiaomi के स्ट्रैटजी और एडेप्टिबिलिटी ने कंपनी को चुनौतियों को अवसरों में बदलने का मौका दिया है।

प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए Xiaomi ने अपने फैक्ट्री के लेआउट और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में कई सुधार किए हैं। स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ऑटोमैटेड प्रोसेस तक, चल रहे टेक्नोलॉजिकल ऑप्टिमाइजेशन ने प्रोडक्शन एफिशिएंसी में काफी ग्रोथ की है। एआई टेक्नोलॉजी के साथ भी प्रोडक्शन क्वालिटी बेहतर हुई है। अक्टूबर में 20 हजार यूनिट्स के टारगेट के साथ Xiaomi इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में काफी ग्रोथ कर रही है।


Xiaomi SU7 Specifications & Price


Xiaomi SU7 EV में CATL की दो बैटरी हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी मिलती है और टॉप वेरिएंट में 101 kWh बैटरी मिलती है। ब्रांड के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। ईवी के टॉप-एंड मैक्स एडिशन की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है। यह कार सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्जिंग में 810 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें ड्यूल मोटर, 4 व्हील ड्राइव पावरट्रेन 986 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। Xiaomi का दावा है कि 486V आर्किटेक्चर के बदौलत ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 350 किलोमीटर चलाया जा सकता है। वहीं बड़े 871V आर्किटेक्चर से ईवी 15 मिनट की चार्जिंग में 510 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करेगी। Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
  2. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  3. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
  5. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
  6. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  7. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  8. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  9. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  10. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »