ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में Xiaomi लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए ध्यान आकर्षित कर रहा है। कंपनी की हाल ही में आई इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने 1 अक्टूबर को घोषणा की कि सितंबर में उसकी बिक्री 10 हजार यूनिट्स को
पार गई। चार महीने में कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया। कंपनी अक्टूबर में 20 हजार यूनिट्स की डिलीवरी का टारगेट लेकर चल रही है। आइए Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi SU7 को मार्च, 2024 में
लॉन्च किया गया, जिसके बाद से इलेक्ट्रिक सेडान ने Tesla Model 3 और Model Y को टक्कर देते हुए बाजार में खुद को स्थापित किया। SU7 किफायती होने के साथ नई टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह अलग नजर आती है। रिपोर्टों से पता चला है कि सितंबर में डिलीवरी 15 हजार से 16 हजार यूनिट्स के करीब हुई जिससे साफ होता है कि ग्राहक Xiaomi ब्रांड में भरोसा जता रहे हैं। अगर अक्टूबर का टारगेट पूरा हो जाता है तो साप्ताहिक डिलीवरी दर 5 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकती है, जिससे पता चलता है कि प्रोडक्शन लाइन भी काफी दबाव है। हालांकि, Xiaomi के स्ट्रैटजी और एडेप्टिबिलिटी ने कंपनी को चुनौतियों को अवसरों में बदलने का मौका दिया है।
प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए Xiaomi ने अपने फैक्ट्री के लेआउट और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में कई सुधार किए हैं। स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ऑटोमैटेड प्रोसेस तक, चल रहे टेक्नोलॉजिकल ऑप्टिमाइजेशन ने प्रोडक्शन एफिशिएंसी में काफी ग्रोथ की है। एआई टेक्नोलॉजी के साथ भी प्रोडक्शन क्वालिटी बेहतर हुई है। अक्टूबर में 20 हजार यूनिट्स के टारगेट के साथ Xiaomi इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में काफी ग्रोथ कर रही है।
Xiaomi SU7 Specifications & Price
Xiaomi SU7 EV में CATL की दो बैटरी हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी मिलती है और टॉप वेरिएंट में 101 kWh बैटरी मिलती है। ब्रांड के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। ईवी के टॉप-एंड मैक्स एडिशन की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है। यह कार सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्जिंग में 810 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें ड्यूल मोटर, 4 व्हील ड्राइव पावरट्रेन 986 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। Xiaomi का दावा है कि 486V आर्किटेक्चर के बदौलत ईवी को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 350 किलोमीटर चलाया जा सकता है। वहीं बड़े 871V आर्किटेक्चर से ईवी 15 मिनट की चार्जिंग में 510 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करेगी। Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है।