चीन में कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए SU7 पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रही है। जुलाई महीने, यानी 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सभी ऑर्डर पर 8,000 युआन (करीब 91,800 रुपये) कीमत की Nappa लेदर सीट्स फ्री मिलेगी।
Xiaomi के आधिकारिक चैनलों के जरिए 10 अप्रैल को 20:00 बजे (चीनी समय) से 15 अप्रैल को 23:59 बजे (चीनी समय) के बीच की गई खरीदारी में से एक को चुना जाएगा। टेंग 23 अप्रैल को अपने आधिकारिक वीबो और डॉयिन अकाउंट के जरिए विजेता को घोषित करेंगे।
शाओमी ने बताया कि इसकी लगभग 5,000 यूनिट्स की शुरुआती डिलीवरी की जाएगी। हालांकि, बाकी कस्टमर्स को SU7 की डिलीवरी के लिए सात महीने तक का इंतजार करना होगा
SU7 के लिए कहा जा रहा है कि यह चीन में Tesla और BYD को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है, क्योंकि इसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्ग रेंज का वादा किया गया है।