Tesla इस साल अप्रैल से भारत में अपने बर्लिन प्लांट से इंपोर्टेड व्हीकल बेचने का प्लान बना रहा है। दावा किया गया है कि ईवी निर्माता 25 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) की कीमत वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने का प्लान बना रहा है। इसके अलावा Tesla पहले फेज में भारत में बिक्री शुरू कर सकता है। आइए Tesla के भारत में ईवी बेचने के प्लान के बारे में जानते हैं।
EV निर्माता ने भारत में अपनी बिक्री शुरू करने के लिए BKC मुंबई और एयरोसिटी को शॉर्टलिस्ट किया है। इससे पहले रॉयटर्स ने दावा किया था कि ईवी निर्माता ने नई दिल्ली और मुंबई में दो शोरूम के लिए जगह का चयन किया है। Tesla ने एक शोरूम के लिए नई दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी क्षेत्र में लीज पर जगह का चयन किया है और मुंबई में कार निर्माता ने शहर के एयरपोर्ट के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जगह का चयन किया है।
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस हफ्ते भारत में 13 मिड लेवल रोल के लिए जॉब के ऐड भी
पोस्ट किए थे, जिनमें कुछ स्टोर और कस्टमर रिलेशन मैनेजर भी शामिल हैं। Tesla ने भारत में बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट और कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट समेत कई पदों के लिए भर्ती शुरू की हैं। कंपनी की वेबसाइट पर नौकरी पोस्टिंग के अनुसार, वैकेंसी मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए हैं।
इन वैकेंसी में सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन, सर्विस मैनेजर, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट, स्टोर मैनेजर, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट, बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, डिलीवरी ऑपरेशन स्पेशलिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर और कंज्यूमर इंगेजमेंट मैनेजर शामिल हैं।
भारत में
Tesla द्वारा नौकरी की वैकेंसी कंपनी के फाउंडर और अमेरिकी अरबपति एलोन मस्क की हाल की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग के निकाली गई हैं। वर्तमान में पूरी कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्टेड कारों पर इंजन साइज और कॉस्ट, इंश्योरेंस और माल ढुलाई (सीआईएफ) के आधार पर 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लगती है।