Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ

Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।

Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ

Photo Credit: Realme

Realme P4 Pro 5G में 50MP फ्रंट कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Realme P4 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Realme P4 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
  • Realme P4 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है।
विज्ञापन

Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। P4 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 7,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Realme P4 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme P4 Pro 5G Price

Realme P4 Pro 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। यह फोन बर्च वुड, डार्क ओक वुड और मिड नाइट आईवी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंक ऑफर में 3,000 रुपये डिस्काउंट और 2,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस फोन की पहली सेल 27 अगस्त दोपहर, 12 बजे से शुरू होगी।

Realme P4 Pro 5G Specifications

Realme P4 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। इस फोन में Adreno जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB/512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो P4 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.27 मिमी, चौड़ाई 76.16 मिमी, मोटाई 7.68 मिमी और  वजन 189 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट शामिल है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 और IP66 रेटिंग से लैस है।

Realme P4 Pro 5G की कीमत कितनी है?

Realme P4 Pro 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।

Realme P4 Pro 5G में कैसी बैटरी है?

Realme P4 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme P4 Pro 5G में कौन सा प्रोसेसर है?

Realme P4 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme P4 Pro 5G में कैसा कैमरा है?

Realme P4 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  2. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  4. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  5. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  6. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  8. Mobile में सेंसर का इस्तेमाल जानते हैं आप?
  9. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  10. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »