ताइवान की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Gogoro ने 2023 Seoul Mobility Show में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल्स के साथ-साथ कुछ नए मॉडल भी शोकेस किए हैं। इनमें EV-C1, मैक्सी-स्कूटर स्टाइल और लंबी रेंज के कारण सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। यह मॉडल उन कोरियन यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है जो कि ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं।
Gogoro की स्थापना 2011 में हुई और उसके बाद से ही यह ब्रांड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कंपनी के बेस्ट फीचर्स में से एक इसका
बैटरी स्वैपिंग सिस्टम है जो यूजर्स को बैटरी स्टेशन से आसानी से अपनी खाली हो चुकी बैटरी को फुल चार्ज बैटरी से स्वैप करने की सुविधा प्रदान करता है। यह सिस्टम लिमिटेड रेंज की दिक्कत को दूर करने में मदद करता है, जिससे अक्सर इलेक्ट्रिक वाहन प्रभावित होते हैं। इसकी बदौलत Gogoro के स्कूटर्स ताइवान और अन्य एशियन मार्केट में यूजर्स के लिए ज्यादा लोकप्रिय ऑप्शन बनकर उभरे हैं।
Gogoro हाल के वर्षों में अन्य एशियन मार्केट पर ज्यादा फोकस करने के साथ ताइवान के बाहर नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। प्रत्येक देश में यूजर्स की जरूरतों और प्राथमिकताओं को बेहतर तरीके से समझने के लिए कंपनी की स्ट्रेटजी सभी मार्केट्स में स्थानीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने की रही है। सिंगापुर, भारत, फिलीपींस और अब कोरिया में पार्टनरशिप के साथ यह विजन अब तक सफल साबित हुआ है।
Gogoro के बैटरी-स्वैपिंग सिस्टम की खासियत यह है कि इसे मोटरसाइकिल और कारों समेत कई तरह के वाहनों में इस्तेमाल करने के लिए आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है। अपनी इन्हीं खूबियों की बदौलत ब्रांड ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में अन्य कंपनियों से खुद को अलग बनाता है।