ताइवान स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए बैटरी-स्वैपिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाली कंपनी Gogoro ने Delight नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। Gogoro के दावे अनुसार, Delight इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 150 km की रेंज निकाल सकता है। इसके अलावा, इसकी टॉप स्पीड 30 mph, यानी करीब 48 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।
Gizmochina के
अनुसार, Gogoro ने अपने घरेलू बाजार में Delight इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला Delight Basic और दूसरा फीचर लोडेड Delight ई-स्कूटर। फिलहाल इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो बेसिक और प्रीमियम दोनों मॉडल्स एक समान पावरट्रेन से लैस आते हैं। दोनों में 7.0 kW पावर जनरेट करने वाली मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत ई-स्कूटर करीब 48 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। दोनों स्कूटर फुल चार्ज में 150 kmph की रेंज दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इतनी रेंज स्कूटर को 30 kmph की स्पीड पर चलाकर हासिल की जा सकती है।
महिलाओं के लिए खास डिजाइन किए गए Delight इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट हाइट और इसके वजन को कम रखा गया है। इसमें ट्रंक में बड़ी U-शेप लाइट मिलती है, और साथ ही इसमें रीफिल करने योग्य फ्रेगरेंस सेगमेंट भी दिया गया है।
दोनों स्कूटर वॉकिंग मोड और रिवर्स मोड के साथ आते हैं। इनमें LED बैकलाइट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, सेफ्टी स्विच के साथ मेनस्टैंड दिया गया है। स्कूटर टच स्टार्ट बटन, मैकेनिकल स्विच, स्मार्ट कीकार्ड आदि फीचर्स से भी लैस है। इनमें स्मार्ट, नॉर्मल, सुपर बूस्ट और लो एनर्जी राइडिंग मोड्स मिलते हैं। Gogoro ने Delight इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड कूल सिस्टम, पॉली चेन कार्बन बेल्ट सिस्टम, डुअल टेलीस्कोपिक फोर्क, डुअल रियर सस्पेंशन, हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम, SBS ब्रेक असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं।