BYD ने भारतीय बाजार में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को बीते साल पेश कर दिया है। भारत में इसको फिलहाल जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का विचार रखते हैं तो इसे बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादा रेंज प्रदान करने के साथ-साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। आइए BYD-ATTO 3 को कैसे बुक करते हैं यह जानते हैं और साथ ही साथ इसके बारे में पूरी तरह से जानते हैं।
BYD Atto 3 की कीमत और बुकिंग
कीमत की बात की जाए तो BYD Atto 3की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है। अगर आप BYD Atto 3 को बुक करना चाहते हैं तो महज 50 हजार रुपये में BYD-ATTO 3 को BYD ऑफिशियल
साइट से बुक कर सकते हैं।
BYD Atto 3 की पावर और रेंज
पावर की बात करें तो BYD Atto 3 में पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 150 kW की पावर और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसमें 60.48kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है। रेंज की बात करें तो BYD Atto 3 सिंगल चार्ज में
521 किमी की ARAI टेस्ट रेंज प्रदान कर सकती है। वहीं चार्जिंग समय की बात करें तो यह महज 50 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज हो सकती है। स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-100km की रेंज प्रदान कर सकती है।
BYD Atto 3 के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो
BYD Atto 3 में फ्रंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, साइड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स, साइड कर्टन एयरबैग, फार-साइड एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट और रियर), 360 व्यू मॉनीटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट 2 राडार, रियर 4 रडार, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेक दिया गया है।