चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर BYD ने मंगलवार को भारत में पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के साथ एंट्री की है। भारत में BYD पहले से कॉरपोरेट्स को इलेक्ट्रिक बसों और EV की बिक्री करती है। Atto 3 में कंपनी की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी है।
BYD की भारत में यूनिट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Ketsu Zhang ने बताया, "हम अगले एक वर्ष में इसकी 15,000 यूनिट्स बेचना चाहते हैं। हमारी योजना लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की है।" उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में 20 करोड़ डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट किया है। BYD की इलेक्ट्रिक कारों और प्लग-इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड व्हीकल्स की पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी ने बताया था कि वह अगले वर्ष से जापान में पैसेंजर EV की बिक्री शुरू करेगी। इसकी योजना थाईलैंड में फैक्टरी लगाने की भी है।
कंपनी ने सोमवार को थाईलैंड में Atto 3 को लॉन्च किया था। इसका टारगेट 2024 से प्रतिवर्ष 1,50,000 कारों का प्रोडक्शन करना है।
मशहूर इनवेस्टर Warren Buffet की फंडिंग वाली BYD ने भारत में ऐसे दौर में इनवेस्टमेंट किया है जब केंद्र सरकार चीन सहित कुछ देशों से इनवेस्टमेंट की कड़ी स्क्रूटनी कर रही है। इस वजह से चाइनीज कारमेकर Great Wall Motor ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत में लगभग एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी।
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में BYD ने
टेस्ला को मात देकर ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री की है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में BYD ने लगभग 3,54,000 EV बेचकर 266 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हासिल की। इस अवधि में टेस्ला की सेल्स लगभग 2,54,000 यूनिट की रही। इन व्हीकल्स की कुल सेल्स दूसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 21.8 लाख यूनिट की रही। इस मार्केट में चीन 12.4 लाख यूनिट्स के साथ टॉप पर है। चीन में यह बिक्री सालाना आधार पर लगभग 92 प्रतिशत बढ़ी है। यूरोप और अमेरिका का दूसरा और तीसरा स्थान था। यह पहली बार है कि जब किसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने EV की सेल्स में टेस्ला को पीछे छोड़ा है। टेस्ला की बिक्री में गिरावट के बड़े कारण सेमीकंडक्टर की कमी और महामारी रहे। हालांकि, कंपनी के लिए इस वर्ष की दूसरी छमाही बेहतर होने की संभावना है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)