कोटक महिंद्रा बैंक क्रिप्टो बिजनेस के साथ जुड़ने वाला पहला बड़ा बैंक बन गया है। प्रमुख बैंकों की ओर से क्रिप्टो इनवेस्टर्स और एक्सचेंजों के साथ ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने के लगभग आठ महीने बाद कोटक बैंक में देश के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों मे शामिल, WazirX ने एकाउंट खोला है। इस एकाउंट का इस्तेमाल एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करने वाले इनवेस्टर्स से रकम प्राप्त करने और भुगतान करने के लिए किया जा सकेगा। WazirX ने लगभग एक वर्ष पहले ICICI बैंक के साथ अपना एकाउंट बंद किया था। इसका कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंकों को क्रिप्टो बिजनेस से दूर रहने की सलाह था।
ET की
रिपोर्ट के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक में WazirX का एकाउंट अभी ऑपरेशनल नहीं हुआ है। इसके लिए पेपरवर्क और KYC किया जा रहा है।
WazirX के बिजनेस का बड़ा हिस्सा डिजिटल वॉलेट और पेमेंट सर्विसेज फर्म, MobiKwik के पास है। RBI के
क्रिप्टो बिजनेस को लेकर आशंका जताने के बाद बहुत से बड़े बैंकों ने क्रिप्टो एक्सचेंजों और वेंडर्स से जुड़ी ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दी थी।
ICICI बैंक ने कुछ महीने पहले पेमेंट गेटवे ऑपरेटर्स को क्रिप्टो की खरीदारी या बिक्री से जुड़े मर्चेंट्स के लिए ICICI की नेटबैंकिंग सर्विस को डीएक्टिवेट करने के लिए कहा था। पेमेंट गेटवे फर्में थर्ड पार्टी के तौर पर काम करती हैं और ये एक कस्टमर के बैंक एकाउंट से मर्चेंट्स के पोर्टल पर फंड ट्रांसफर करने का जरिया हैं। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी पेमेंट प्रोसेसर्स को क्रिप्टो मर्चेंट्स के लिए SBI UPI को बंद करने को कहा था।
अन्य फाइनेंशियल एसेट्स की तुलना में क्रिप्टो इनवेस्टर्स बहुत कम हैं लेकिन अगर केंद्र सरकार चुनिंदा क्रिप्टोकरंसीज की ट्रेडिंग की अनुमति देती है तो इस बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। क्रिप्टोकरंसीज के लिए सरकार एक नया कानून बनाने पर काम कर रही है। सरकार ने इस बिजनेस को
रेगुलेट करने की योजना बनाई है।
RBI ने तीन वर्ष पहले बैंकों पर क्रिप्टोकरंसीज से जुड़ी ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट की सुविधा देने की रोक लगाई थी। इस निर्देश को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष खारिज कर दिया था। हालांकि, अधिकतर बैंकों ने क्रिप्टो एक्सचेंजों के साथ बिजनेस शुरू नहीं किया था। बैंक अपने कस्टमर्स को भी क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट करने की सलाह नहीं देते और इसका एक बड़ा कारण इससे बैंकों को कोई कमीशन नहीं मिलना है।