Crypto में निवेश करने वाले सावधान: FBI ने फ्रॉड व स्कैम को लेकर जारी की चेतावनी!

अमेरिका, क्रिप्टो स्पेस को रेग्‍युलेट करने पर काम कर रहा है, इसके बावजूद बिटकॉइन एटीएम, अमेरिका के साथ-साथ बाकी देशों के पब्लि‍क प्‍लेस में बढ़ रहे हैं। 

Crypto में निवेश करने वाले सावधान: FBI ने फ्रॉड व स्कैम को लेकर जारी की चेतावनी!

एफबीआई ने लोगों को सलाह दी है कि वे अजनबियों को कोई फंड न दें

ख़ास बातें
  • एफबीआई ने अज्ञात कॉलर्स की पेमेंट रिक्‍वेस्‍ट पर विचार ना करने को कहा है
  • बिटकॉइन एटीएम के इस्‍तेमाल से बचने की सलाह दी गई है
  • क्रिप्‍टो में धोखाधड़ी होने पर गंवाई गई रकम पाना भी मुश्‍किल होता है
विज्ञापन
यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में बढ़ रहे क्रिप्टो स्‍कैम्‍स के खिलाफ चेतावनी जारी की है। हाल ही में जारी पब्लि‍क सर्विस अनाउंसमेंट (पीएसए) में एफबीआई ने कहा है कि स्‍कैमर्स, दुर्भावनापूर्ण (मलिशस) लेनदेन को पूरा करने के लिए निर्दोष लोगों से फ‍िजिकल क्रिप्टोकरेंसी एटीएम और डिजिटल क्यूआर कोड का उपयोग करा रहे हैं।

अमेरिका, क्रिप्टो स्पेस को रेग्‍युलेट करने पर काम कर रहा है, इसके बावजूद बिटकॉइन एटीएम, अमेरिका के साथ-साथ बाकी देशों के पब्लि‍क प्‍लेस में बढ़ रहे हैं। एफबीआई ने लोगों को अज्ञात कॉलर्स की क्रिप्टो-पेमेंट रिक्‍वेस्‍ट पर विचार नहीं करने की सलाह दी है। यह भी कहा है क‍ि लोग ऐसे कॉलर्स को अपनी पर्सनल इन्‍फर्मेशन शेयर नहीं करें।

एफबीआई ने अपनी चेतावनी में बताया है कि स्‍कैम करने वाले अक्सर पीड़ित से पेमेंट की रिक्वेस्ट करते हैं और व‍िक्टिम के फाइनैंशल अकाउंट्स जैसे- इन्‍वेस्‍टमेंट या र‍िटायरमेंट अकाउंट्स से पैसे निकालने को कह सकते हैं। लेन-देन के दौरान स्कैमर अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट से जुड़ा एक क्यूआर कोड देते हैं। इसके बाद विक्टिम को निशाना बनाया जाता है।

क्रिप्टो ओनर्स को ऐसी एटीएम मशीनों का इस्‍तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है, जो केवल फोन नंबर और ईमेल आईडी के आधार पर लेनदेन की अनुमति देते हैं। एफबीआई ने कहा है कि ये क्रिप्टोकरेंसी एटीएम अमेरिकी फेडरल रेग्‍युलेशन का अनुपालन नहीं कर सकते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। ऐसे कैरेक्‍टर वाले क्रिप्टोकरेंसी एटीएम का उपयोग धोखाधड़ी की वजह बन सकता है।

बिटकॉइन एटीएम, अमेरिका के साथ-साथ अन्य देशों में लगातार अपनाए जा रहे हैं। अक्टूबर में, वॉलमार्ट ने विजिटर्स को क्रिप्टो सिक्का खरीदने की इजाजत देने के लिए अमेरिका के चुनिंदा स्टोर्स में 200 बिटकॉइन एटीएम इंस्‍टॉल करने की घोषणा की थी। अल सल्वाडोर में भी बिटकॉइन एटीएम लोगों को क्रिप्टो टोकन में लेन-देन करने या इसे मुद्रा में बदलने की अनुमति देते हैं।

एफबीआई के अनुसार, स्कैमर्स अपनी असल पहचान छुपाने के लिए सभी तरह के कम्‍युनिकेशन ऑनलाइन रखने की कोशिश करते हैं। एफबीआई ने लोगों को यह भी सलाह दी है कि वे अजनबियों को कोई फंड न दें, भले ही वो खुद को सरकारी अधिकारी या सांसद क्‍यों ना बताएं। 

क्रिप्टोकरेंसी अभी डिसेंट्रलाइज्‍ड हैं, इसलिए लॉक होने पर रकम को फ‍िर से हासिल करना मुश्किल है। स्कैमर्स को उनका क्रिप्टो भुगतान तुरंत मिल जाता है, जिसके बाद वे फौरन अपने अन्य खातों में पैसा जमा कर देते हैं। इस स्‍थ‍ित‍ि में पीड़ित के पास आर्थिक नुकसान के अलावा कुछ नहीं बचता है। 

अप्रैल में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में लगभग $10.52 बिलियन (लगभग 79,194 करोड़ रुपये) के क्रिप्टो क्राइम हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिप्टोकरेंसी स्पेस को नुकसान पहुंचाने में घोटाले और धोखाधड़ी एक बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं, जो 2020 में कुल क्रिप्टोकरेंसी क्राइम का 67.8% है।


 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , FBI, America, crypto space, Warning, Wal Mart, crypto crime

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  2. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
  3. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  4. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  5. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  6. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  7. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  8. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  9. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  10. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »