अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्रिप्टोकरंसी मार्केट में एंट्री मार दी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना $TRUMP मीम कॉइन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। $TRUMP मीम कॉइन के लॉन्च होते ही यह तेजी से बढ़ा और एकदम से इसमें 300% का उछाल आया। कॉइन का मार्केट कैपिटल देखते ही देखते 8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
$TRUMP
मीम कॉइन को डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल से एक दिन पहले लॉन्च किया। 20 जनवरी से ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं। $TRUMP ने लॉन्च होते ही क्रिप्टोकरंसी मार्केट में तूफान मचा दिया। इसकी शुरुआती वैल्यू 0.18 डॉलर थी। CoinMarketCap के अनुसार, लॉन्च के कुछ ही घंटों के भीतर यह 7.1 डॉलर पर पहुंच गया और फिर इसकी कीमत 21.51 डॉलर तक जा पहुंची। यह 231.61% का जबरदस्त उछाल था जो मीम कॉइन में देखा गया।
$TRUMP को सोलाना ब्लॉकचेन पर बनाया गया है। इसकी कैप्ड सप्लाई 1 अरब टोकनों की है। इसके फिलहाल 20 करोड़ कॉइन रिलीज किए गए हैं। बची हुई सप्लाई को तीन सालों के भीतर चरबद्ध तरीके से रिलीज किया जाएगा। स्वामित्व की बात करें तो इसके 80% टोकन CIC Digital LLC के स्वामित्व में हैं जो कि Trump Organisation की सब्सिडिएरी कंपनी है। इसी के साथ Fight Fight Fight LLC भी इसमें शामिल है जो Delaware आधारित नई एंट्री है। इसका रजिस्ट्रेशन दो दिन पहले ही हुआ बताया गया है।
डोनाल्ड ने अपने इस मीम कॉइन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पोस्ट किया। ट्रम्प ने Truth Social पर इसकी जानकारी दी। साथ ही X पर भी इसके बारे में पोस्ट किया। फॉलोअर्स से 48 घंटे की विंडो के भीतर gettrumpmemes.com वेबसाइट के माध्यम से टोकन खरीदने की अपील भी की गई। $TRUMP ने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।