Dogecoin, Shiba Inu की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद एक के बाद एक मीम कॉइन की शुरुआत हुई। इनमें से कुछ मीम कॉइन शुरुआत में ही राख हो गए, तो कुछ ने क्रिप्टो मार्केट में अपने पैर अच्छी तरह से जमा लिए। जहां एक ओर Bitcoin, Ether, Tether, XRP जैसे क्रिप्टो धीमी गति से प्रॉफिट अर्जित करने में मदद करते हैं, वहीं, Dogecoin, Shiba Inu, Floki Inu, Safemoon जैसी मीम कॉइन चंद मिनटों में मार्केट में उथल-पुथल मचा देते हैं। पिछले कुछ समय में पूरे क्रिप्टो मार्केट में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर मीम कॉइन पर भी पड़ा, लेकिन यदि पिछले कुछ वर्षों को देखा जाए, तो इन कॉइन ने कई गुना बढ़ोतरी भी देखी है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है। हम आपको आज मार्केट में उपलब्ध ऐसे ही कुछ मीम कॉइन के बारे में बता रहे हैं।
Dogecoin
Dogecoin सबसे बड़े मीम कॉइन और निवेश एसेट्स में से एक है, जो Bitcoin और Ethereum से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। Elon Musk की Twitter डील ने तो इसकी मौजूदा कीमतों में रॉकेट लगा दिया और टोकन करीब 150% बढ़ गया। पिछले कुछ वर्षों से यह बहस चल रही है कि मीम कॉइन 1 डॉलर पर पहुंचेगा या नहीं, जिसे लेकर सबकी राय अलग-अलग है।
Shiba Inu
दूसरा सबसे बड़ा मीम कॉइन SHIB है, जो अस्थिर तो रहता है, लेकिन कीमत में देर-सवेर बढ़ोतरी देखता है। इसकी कीमतों में भी पिछले कुछ समय में अ
च्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस मीम कॉइन को बड़ी मात्रा में बर्न भी किया जा रहा है, जिससे आने वाले वक्त में इसके प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Safemoon
Safemoon मूल रूप से एक DeFi टोकन है। यह RFI टोकनोमिक्स और एक ऑटो-लिक्विडिटी जनरेटिंग प्रोटोकॉल का एक कॉन्बिनेशन है। सेफमून की योजना एक NFT एक्सचेंज विकसित करने की है, जो 2023 और उसके बाद भी इसकी कीमत में वृद्धि कर सकता है।
Floki Inu
फ्लोकी इनु एक अन्य
डॉग-थीम मीमकॉइन है, जो खुद को मीम कॉइन नहीं बल्कि "एक कैंपेन" कहता है। यह शिबा इनु (SHIB) कम्युनिटी फैन्स और मेंबर्स द्वारा शुरू की गई है क्रिप्टोकरेंसी है।
Kitty Inu
Kitty Inu एक गेमिंग और एनएफटी DeFi प्रोटोकॉल है, जो प्ले-टू-अर्न और मेटावर्स इकोसिस्टम को पावर देता है। कॉइन का मिशन सर्वश्रेष्ठ कम्युनिटी-संचालित गेमिंग और NFT DeFi प्रोटोकॉल का निर्माण करना है, जो कि Defi में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक द्वारा सपोर्टेड है। आने वाले समय में कथित तौर पर यह मीम कॉइन भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है।
Dogelon Mars
Dogelon Mars को डॉजकॉइन और शीबा इनु की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बढ़ता निवेश मिल रहा है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे DOGE और SHIB की बढ़ोतरी होगी, उसी के साथ इस टोकन की कीमत में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इनवेस्टमेंट के लिए नहीं है। यह सिर्फ लेखक की अपना निजी राय है।हालांकि भारत में क्रिप्टो लीगल नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करना सहीं है या नहीं इस बारे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स से जरूर बात कर लें। Gadgets 360 आपको इन कॉइन के भविष्य की गारंटी नहीं देता है। निवेश या ट्रेड से पहले हम आपको इन कॉइन के बारे में सभी जानकारियां अर्जित करने और इनकी पिछली परफॉर्मेंस को समझने की सलाह देंगे।