पिछले कुछ समय से दुनिया की सबसे मजबूत क्रिप्टोकरेंसी,
Bitcoin तेजी से ऊपर चढ़ रही है और शुक्रवार, 8 मार्च तक इसकी कीमत 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ $66,394 (लगभग 54.9 लाख रुपये) हो गई थी। हालांकि, केवल Bitcoin ही नहीं है, जो ट्रेडर्स के लिए खुशियां लेकर आया है, बल्कि बेस्ट मीम कॉइन्स में से एक डॉजकॉइन (
Dogecoin) ने भी एक हफ्ते के अंदर दोगुना ऊछाल हासिल किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। फरवरी के अंत से मार्च के पहले हफ्ते के खत्म होने से पहले ही, DOGE की कीमत में डबल से ज्यादा बढ़ोतरी हुई।
CoinMarketDesk के
अनुसार, जो Dogecoin 28 फरवरी के आसपास करीब 0.084 डॉलर (भारत में लगभग 7 रुपये) पर ट्रेड हो रहा था, वो 5 मार्च के दिन डबल से ज्यादा, यानी 0.20 डॉलर (लगभग 17 रुपये) पर पहुंच गया था। यह करीब 142% की बढ़ोतरी है।
हालांकि, उस दिन के बाद से कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। खबर लिखते समय तक, यानी 8 फरवरी को मीम कॉइन 0.17 डॉलर (करीब 14 रुपये) पर ट्रेड हो रहा था, जो 28 फरवरी की तुलना में ठीक दोगुना वृद्धि है।
ऐसा अकसर देखा गया है कि जब बिटकॉइन उछाल देख रहा होता है, तो अन्य छोटे टोकन भी तेजी देखते हैं। पिछले कुछ समय से क्रिप्टो बाजार साकारात्मक परफॉर्मेंस दे रहा है। क्रिप्टो प्राइस चार्ट में शुक्रवार, 8 मार्च को कई पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी
उछाल देख रही थी। इस दिन बिटकॉइन (Price of Bitcoin) में 2.03 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिससे इसकी कीमत $66,394 (लगभग 54.9 लाख रुपये) हो गई। यह BTC वैल्यू में कल की कीमत से $1,392 (लगभग 1.15 लाख रुपये) का उछाल था।
Ether शुक्रवार को 0.96 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। खबर लिखते समय तक, ईथर की कीमत (Ether Price) $3,543 (लगभग 2.93 लाख रुपये) थी। ये पिछले दिन की ETH की वैल्यू से $38 (लगभग 3,142 रुपये) ज्यादा थी। मौजूदा प्राइस पॉइंट पर वापस आने से पहले एसेट कुछ समय के लिए $3,900 (लगभग 3.22 लाख रुपये) तक पहुंच गई।