पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट है। इससे इनवेस्टर्स को भी नुकसान हुआ है और वे इस सेगमेंट से दूरी बना रहे हैं। इसका एक बड़ा संकेत इंटरनेट सर्च इंजन Google पर क्रिप्टो से जुड़े कीवर्ड्स की सर्च में कमी से मिल रहा है। गूगल पर यह सर्च 29 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
Google Analytics के दिसंबर, 2020 के अंतिम सप्ताह से मौजूदा डेटा से पता चलता है कि इस सेगमेंट से जुड़ी वेब सर्च 2021 में सबसे अधिक थी और इसके बाद से यह घटी है। बहुत सी क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने, हैकर्स के हमलों और इस मार्केट में गिरावट इसके पीछे प्रमुख कारण हो सकते हैं। CryptoPotato ने
गूगल के डेटा के हवाले से बताया है कि हाल के महीनों में दो सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसीज
Bitcoin और Ether को लेकर लोगों की दिलचस्पी घटी है। बिटकॉइन और इथर ने नवंबर, 2021 में क्रमशः लगभग 68,000 डॉलर और लगभग 4,700 डॉलर के साथ हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इनमें भारी गिरावट हुई है। बिटकॉइन का प्राइस बुधवार को लगभग 25,600 डॉलर और इथर का लगभग 1,877 डॉलर पर था।
बिटकॉइन और इथर के अलावा अन्य बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज भी निचले स्तरों पर हैं और इससे इस सेगमेंट से इनवेस्टर्स दूरी बना रहे हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज FTX और क्रिप्टो टोकन Terra के नाकम होने से भी इनवेस्टर्स को झटका लगा है। पिछला वर्ष क्रिप्टो सेगमेंट के लिए हैकर्स के हमलों के लिहाज से सबसे खराब रहा था। हैकर्स ने केवल अक्टूबर में ही 30 से अधिक अटैक में 3.8 अरब डॉलर तक चुराए थे।
हालांकि, गूगल पर डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस से जुड़ी सर्च में इस वर्ष बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका में तीन बड़े बैंकों में भारी गड़बड़ी का पता चलने के बाद लोगों की डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस के बारे में जानने में दिलचस्पी बढ़ी है। इस वर्ष गूगल पर क्रिप्टो से जुड़ी सबसे अधिक सर्च नाइजीरिया से हुई है। दक्षिण अमेरिकी देशों के लोगों की इस सेगमेंट के बारे में इंटरनेट के जरिए जानने में बहुत कम दिलचस्पी है। हाल ही में मीम कॉइन Pepe के प्राइस में तेजी से मीम कॉइन्स के बारे में सर्च में बढ़ोतरी हुई है। CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो मार्केट का मौजूदा वैल्यूएशन लगभग 1.12 लाख करोड़ डॉलर का है।