क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चीन की सरकार ने कड़ा रवैया अपनाया है लेकिन अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए इसने बड़ी योजना बनाई है। चीन के Shenzhen शहर के निवासियों के लिए लगभग 45 लाख डॉलर के e-CNY को एयरड्रॉप किया जाएगा।
पिछले वर्ष सितंबर में क्रिप्टो से जुड़ी सभी एक्टिविटीज पर बैन लगाने के बाद चीन ने इस वर्ष की शुरुआत में डिजिटल युआन या e-CNY का ट्रायल शुरू किया था। पिछले कुछ महीनों में इसका इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कुछ उपाय किए गए हैं। Shenzhen का म्यूनिसिपल ब्यूरो ऑफ कॉमर्स कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप में इस डिजिटल करेंसी को लॉटरी निकालकर वितरित करेगा। Shenzhen की सरकार की ओर से जारी एक
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, "ड्रैगन बोट फेस्टिवल शुरू होने वाला है और इस दौरान खपत काफी बढ़ जाती है। Shenzhen के निवासियों को 3 करोड़ युआन वितरित किए जाएंगे।"
Shenzhen के लोग e-CNY का इस्तेमाल फूड, क्लोदिंग और ट्रांसपोर्टेशन पर खर्च के भुगतान के लिए कर सकेंगे। चीन के सेंट्रल बैंक ने हाल ही में बताया था कि वह CBDC के
ट्रायल के लिए 10 शहरों को जोड़ रहा है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) का उद्देश्य इस डिजिटल करेंसी के जरिए मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाना है। इससे पेमेंट सिस्टम की एफिशिएंसी और सेफ्टी में सुधार होगा और ट्रांजैक्शन की कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी। PBoC में फाइनेंशियल मार्केट्स के हेड Zou Lan ने कहा था कि इंस्टॉल की संख्या के लिहाज से PBoC का डिजिटल युआन वॉलेट तेजी से बढ़ने वाले ऐप्स में शामिल है। उन्होंने बताया था कि चीन की लगभग 20 प्रतिशत जनसंख्या ने यह वॉलेट इंस्टॉल किया है।
क्रिप्टोकरेंसीज की तरह CBDC में वोलैटिलिटी नहीं होती और अन्य रिस्क नहीं होते। अमेरिका में फेडरल रिजर्व CBDC लॉन्च करने की संभावना तलाश रहा है। रूस ने डिजिटल रूबल कही जाने वाली अपनी CBDC की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कैरिबियन देश जमैका की डिजिटल करंसी Jam-Dex जल्द लॉन्च हो रही है। इसकी टेस्टिंग पिछले वर्ष पूरी की गई थी। जमैका के सभी लोगों के पास एक वॉलेट प्रोवाइडर या बैंक के जरिए Jam-Dex तक पहुंच होगी। जमैका की लगभग 17 प्रतिशत जनसंख्या के पास बैंकिंग सिस्टम तक पहुंच नहीं है। बैंक एकाउंट रखने वाले जमैका के सभी लोग ऑटोमैटिक तरीके से Jam-Dex डिजिटल वॉलेट प्राप्त कर सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।