मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में मंगलवार को 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। इसका प्राइस बढ़कर लगभग 17,150 डॉलर पर था। Binance जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसमें लगभग 1.95 प्रतिशत की तेजी रही।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस भी बढ़ा है। Gadgets 360 के
क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस लगभग 1.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,266 डॉलर पर था। CoinDCX की रिसर्च टीम ने बताया, "बिटकॉइन और Ether के एक कम रेंज में ट्रेडिंग करने से आगामी दिनों में अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के जारी होने और 14 दिसंबर को FOMC के संवाददाता सम्मेलन जैसे इवेंट्स के कारण मार्केट में वौलैटिलिटी रह सकती है।" प्राइस में तेजी वाले अन्य कॉइन्स में Tether, USD Coin, Cardano, Polygon, Litecoin और Solana शामिल थे।
पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन लगभग 0.85 प्रतिशत बढ़कर 848 अरब डॉलर से अधिक का है। गिरावट वाले कुछ ऑल्टकॉइन्स में Cardano, Polkadot, Tron और Chainlink थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में इस प्राइस लेवल पर खरीदारी का मौका है।
Bitcoin में बड़ा इनवेस्टमेंट करने वाले शार्क की संख्या एक वर्ष में लगभग 80 प्रतिशत घटी है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि बिटकॉइन के बड़े इनवेस्टर्स को मार्केट में गिरावट से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही कई बड़े व्हेल्स अकाउंट बिटकॉइन से दूरी भी बना रहे हैं।
हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि Bitcoin खरीदने वाले लगभग तीन चौथाई लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। यह जानकारी बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के इकोनॉमिस्ट्स की ओर से पिछले सात वर्षों में लगभग 95 देशों के क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टर्स के डेटा की स्टडी से मिली है। इस स्टडी में बताया गया है कि बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करने वाले लगभग तीन चौथाई लोगों को नुकसान होने का अनुमान है। इस अवधि में बिटकॉइन का प्राइस लगभग 250 डॉलर से बढ़कर पिछले वर्ष नवंबर में लगभग 69,000 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था। ऐप्स के जरिए क्रिप्टोकरेंसीज खरीदने और बेचने वाले लोगों की संख्या इस अवधि में 1.19 लाख से बढ़कर लगभग 3.25 करोड़ पर पहुंच गई। स्टडी करने वाले रिसर्चर्स ने लिखा है, "हमारे एनालिसिस से पता चलता है कि बिटकॉइन के प्राइस में बढ़ोतरी इसके रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या बढ़ने से जुड़ी है।"