• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • WhatsApp सुन रहा है आपकी बातें? सरकार करेगी जांच, कंपनी ने जारी किया बयान

WhatsApp सुन रहा है आपकी बातें? सरकार करेगी जांच, कंपनी ने जारी किया बयान

Twitter में इंजीनियरिंग के निदेशक, फोड डाबिरी ने अपने Pixel 7 Pro का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया था कि WhatsApp बार-बार फोन के माइक्रोफोन को एक्सेस करता है, भले ही ऐप सक्रिय रूप से उपयोग नहीं किया जा रहा हो।

WhatsApp सुन रहा है आपकी बातें? सरकार करेगी जांच, कंपनी ने जारी किया बयान

MeitY भी व्हाट्सऐप के खिलाफ इन आरोपों की जांच करेगी

ख़ास बातें
  • दावा किया गया है कि यूज न करते समय भी WhatsApp माइक का एक्सेस लेता है
  • कंपनी ने इस दावे का खंडन किया है
  • भारत सरकार ने इस मामले में जांच करने की तैयारी की
विज्ञापन
WhatsApp द्वारा कुछ Android डिवाइस पर बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का उपयोग किए जाने का दावा किया गया है। मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब एक ट्विटर इंजीनियर ने ट्वीट के जरिए बताया कि Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने रात के दौरान उसके Google Pixel 7 Pro के माइक्रोफोन का एक्सेस हासिल किया, जबकि उस समय ऐप सक्रिय रूप से उपयोग में नहीं था। इस दावे को आगे आग की तरह फैलाने का काम एलन मस्क के ट्वीट ने किया। व्हाट्सऐप ने बाद में दावों का खंडन करते हुए कहा कि यह एक Android बग है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Twitter में इंजीनियरिंग के निदेशक, फोड डाबिरी ने अपने Pixel 7 Pro का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया था कि WhatsApp बार-बार फोन के माइक्रोफोन को एक्सेस करता है, भले ही ऐप सक्रिय रूप से उपयोग नहीं किया जा रहा हो। Android के प्राइवेसी डैशबोर्ड के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सऐप ने स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच रात भर में कम से कम नौ बार फोन के माइक्रोफोन को एक्सेस किया था।
 

ट्वीट में उन्होंने लिखा, "व्हाट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है, जब से मैं सो रहा था और तब से मेरे सुबह 6 बजे उठने तक (और यह समयरेखा का केवल एक हिस्सा है!) ये हो क्या रहा है?"

फोड के दावे के बाद, Pixel के सपोर्ट फोरम के साथ-साथ ट्विटर पर कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने कहा है कि ऐप से बाहर निकलने या बंद करने के बाद भी उनके डिवाइस पर माइक्रोफोन से संबंधित हरे रंग का डॉट एक्टिव दिख रहा है। कुछ ने एक महीने से अधिक समय से इस समस्या को लेकर शिकायत भी की है। एंड्रॉयड डिवाइस पर सेटिंग्स मेनू से परमिशन हिस्ट्री की जांच करने के बाद, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि व्हाट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का एक्सेस ले रहा है।

फोड के इस ट्वीट के बाद ट्विटर के CEP एलन मस्क (Elon Musk) ने भी प्रतिक्रिया दी और डाबिरी के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ भी भरोसा मत करो, यहां तक ​​कि कुछ पर भी नहीं।"
 

WhatsApp ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और सभी दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह Android का एक बग है। ट्विटर पर शेयर किए गए एक बयान में, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि यह एक एंड्रॉयड बग है "जो उनके प्राइवेसी डैशबोर्ड में गलत जानकारी देता है"। कंपनी ने कहा कि उसने Google से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा था।

इसके अलावा, व्हाट्सऐप ने दोहराया कि यूजर्स का उनके माइक्रोफोन सेटिंग्स पर पूरा कंट्रोल है। कंपनी ने बयान में जोड़ा, "अनुमति मिलने के बाद, व्हाट्सऐप केवल तब माइक का एक्सेस लेता है, जब कोई यूजर कॉल कर रहा होता है या वॉयस नोट या वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है - और तब भी, ये संचार एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं, इसलिए व्हाट्सएप उन्हें सुन नहीं सकता है।"
 

इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (MeitY) राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार, 10 मई को कहा कि सरकार व्हाट्सऐप के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी। आईटी मंत्रालय "निजता के किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करेगा, भले ही नया डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल (डीपीडीपी) तैयार हो।"

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: WhatsApp, WhatsApp Microphone Bug, Elon Musk, MeitY
नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy S25 सीरीज में है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  2. iQOO Neo 10R भारत में जल्द होगा लॉन्च, Rs 30 हजार से कम होगी कीमत! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  3. दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर में बनाएंगे मुकेश अंबानी
  4. Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! मिला 3C सर्टिफिकेशन
  5. Infinix Smart 9 HD फोन 5000mAh बैटरी, बेहतर सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश के साथ भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च!
  6. Motorola Razr 50 Ultra फ्लिप फोन पर मिल रही है Rs 22,500 तक की छूट, लिमिटेड टाइम के लिए यहां लगी है सेल
  7. Jio के धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, साल भर की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल, OTT के भी गजब फायदे
  8. Samsung Galaxy A26, Galaxy A36, Galaxy A56 को मिला एक और सर्टिफिकेशन, मार्च में होंगे लॉन्च!
  9. क्रिप्टो मार्केट में हुई रिकवरी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,470 डॉलर से ज्यादा
  10. Apple Watch के स्ट्रैप में कैंसर से जुड़ा केमिकल पाए जाने का दावा, दायर हुआ मुकदमा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »