दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप ने वॉयस कॉलिंग फ़ीचर की शुरुआत पिछले साल की थी। वॉयस कॉलिंग फ़ीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड यूज़र के लिए रिलीज किया गया था। इसके बाद यह फ़ीचर आईओएस, ब्लैकबेरी और विंडोज फोन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया। फेसबुक की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने गुरुवार को दावा किया कि हर दिन यूज़र 10 करोड़ व्हाट्सऐप कॉल कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि व्हाट्सऐप की वॉयस कॉलिंग सेवा बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए व्हाट्सऐप अपने यूज़र से कोई रकम नहीं लेती। स्काइप और वाइबर जैसे अन्य ऐप्स की तरह व्हाट्सऐप वॉयस कॉलिंग फ़ीचर भी कॉल के लिए डेटा कनेक्शन का इस्तेमाल करता है। इसके लिए यूज़र के हैंडसेट में वाई-फाई कनेक्शन या मोबाइल डेटा होना अनिवार्य है। हालांकि, आपको इंटरनेट प्लान के आधार पर डेटा इस्तेमाल करने की कीमत चुकानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि इस मैसेजिंग सर्विस ने फरवरी में 100 करोड़ यूज़र होने का दावा किया था।
व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग
पोस्ट में लिखा, "एक साल से ज्यादा वक्त से लोगों ने अपने दोस्तों या परिवार वालों से बात करने के लिए व्हाट्सऐप कॉलिंग का इस्तेमाल किया है। संपर्क में बने रहने का यह एक बेहतरीन तरीका है, ख़ासकर जब दोनों यूज़र अलग-अलग देशों में रह रहे हों। आज की तारीख में व्हाट्सऐप के जरिए हर दिन 10 करोड़ वॉयस कॉल किए जा रहे हैं, यानी हर एक सेकेंड में 1,100 फोन कॉल।"