व्हाट्सऐप टिप्स जो बनाएंगे आपकी ज़िंदगी को और आसान

व्हाट्सऐप टिप्स जो बनाएंगे आपकी ज़िंदगी को और आसान
ख़ास बातें
  • व्हाट्सऐप भारत का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है
  • आज की तारीख में यह स्मार्टफोन पर बातचीत का सबसे अहम ज़रिया है
  • इस ऐप में कई काम के फ़ीचर है
विज्ञापन
व्हाट्सऐप भारत का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। आज की तारीख में यह स्मार्टफोन पर बातचीत का सबसे अहम ज़रिया है। इस ऐप में कई काम के फ़ीचर है जिसकी वजह से भारत के 20 करोड़ यूज़र व दुनिया भर के 120 करोड़ यूज़र आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं। लेकिन हर यूज़र इन फ़ीचर के बारे में नहीं जानता। संभव है कि आप भी उनमें से एक हों। घरबाइए मत! हम आपको ऐसे फ़ीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से चैट करना पहले की तुलना में और आसान व मज़ेदार हो जाएगा। व्हाट्सऐप के 6 मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए।

1. व्हाट्सऐप पर आसान टेक्स्ट फॉर्मेट
व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट को फॉर्मेट करने की सुविधा भी मिलती है। आप चाहें तो किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड, इटेलिसाइज़ और स्ट्राइकथ्रू कर सकते हैं। यह सब स्पेशल कैरेक्टर के ज़रिए संभव है।

बोल्ड टेक्सटः टेक्स्ट के आगे पीछे एस्ट्रिक्स साइन लगा दें (*bold*)
इटेलिसाइज़: टेक्स्ट के आगे पीछे अंडरस्कोर साइन लगा दें (_italics_)
स्ट्राइकथ्रू: टेक्स्ट के आगे पीछे टाइलड्स जोड़ें (~tilde~)

वैसे, यह मैनुअल तरीका बहुत सुविधाजनक नहीं था। व्हाट्सऐप ने इस कमी को लेटेस्ट बीटा अपडेट के ज़रिए दूर कर दी है। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.12.535 या बाद के वर्ज़न इस्तेमाल करने वाले यूज़र सेटिंग्स में जाकर इन फॉर्मेट को चुन सकते हैं।
 
Screenshot

2. व्हाट्सऐप मैसेज को एक बार में कई कॉन्टेक्ट को फॉरवर्ड करना
पहले व्हाट्सऐप में एक बार में सिर्फ एक कॉन्टेक्ट को ही मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा थी। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल के आखिर से यूज़र को एक बार में ही कई यूज़र और ग्रुप को मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा मुहैया करा दी थी। इसके लिए आपको मैसेज को सेलेक्ट करना है, फिर फॉरवर्ड बटन पर टैप करें और इसके बाद उन यूज़र और ग्रुप को चुनें जिसे मैसेज भेजना है।
 
Forward

3. कई व्हाट्सऐप यूज़र को मैसेज ब्रॉडकास्ट करने का तरीका
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास मैसेज को एक बार में कई यूज़र को भेजना चाहते हैं। और आपके सामने मुश्किल यह है कि वे सारे यूज़र किसी खास ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में हर यूज़र को एक-एक करके मैसेज भेजना परेशान करने वाला हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में व्हाट्सऐप ब्रॉडकास्ट के फ़ीचर के ज़रिए आप एक साथ सर्वाधिक 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, इसके लिए वे यूज़र आपके कॉन्टेक्ट का हिस्सा ज़रूर होने चाहिए।

एंड्रॉयड पर इस फ़ीचर को इस्तेमाल में लाने के लिए स्क्रीन में टॉप पर दिख रहे तीन बिंदी वाले आइकन पर टैप करें। इसके बाद न्यू ब्रॉडकास्ट का विकल्प चुनें और उन कॉन्टेक्ट को चुनें जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं। और अब मैसेज लिखकर भेज दें।
 
Whatsapp

4. व्हाट्सऐप पर कॉल बैक और वॉयस मेल
अगर आप किसी को व्हाट्सऐप कॉल करते हैं और यूज़र फोन नहीं उठाता है तो आप चाहें तो कॉलिंग स्क्रीन से उस शख्स को दोबारा कॉल कर सकते हैं। जब आपके कॉल का कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो व्हाट्सऐप आपको तीन विकल्प दिखाता है- कैंसल, कॉल बैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज। इस तरह से आप उस शख्स को स्क्रीन पर से सीधे कॉल बैक कर सकते हैं। या फिर वॉयस मैसेज भेज सकते हैं जिसे कंपनी ने वॉयस मेल का नाम दिया है। इसके बाद वॉयस मैसेज उस शख्स चैट विंडो में नज़र आएगा, मिस्ड कॉल आइकन के ठीक नीचे।
 
Screenshot

5. व्हाट्सऐप में जिफ सर्च
अब तक ज़्यादातर व्हाट्सऐप यूज़र जिफ से रूबरू हो चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने किसी भी दोस्त को डिफॉल्ट कीबोर्ड से जिफ भेज सकते हैं। जिफ सर्च फ़ीचर की मदद से आप जिफी के व्यापक लाइब्रेरी से जिफ सर्च करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। एंड्रॉयड पर जिफ चुनने के लिए आप इमोजी कीबोर्ड को खोलें, फिर जिफ बटन पर टैप करें। स्क्रीन पर बायीं तरफ निचले हिस्से में आपको एक सर्च आइकन दिखेगा। इस पर टैप करें और अपनी पसंद के जिफ को सही कीवर्ड टाइप करके खोजें।

6. सिरी बन सकता है आपके व्हाट्सऐप मैसेज की आवाज़
आईफोन पर व्हाट्सऐप के नए अपडेट के बाद सिरी को मैसेज पढ़ने की क्षमता मिल गई है। यह फ़ीचर ड्राइव करने के दौरान बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। मान लीजिए कि आपको कोई मैसेज आता है। इसके बाद बोलें, “Hey Siri, read my last WhatsApp message,” और इसके बाद डिजिटल असिस्टेंट आपके मैसेज को पढ़कर सुना देगा। हालांकि, डिजिटिल असिस्टेंट सिरी आपके मैसेज को सिर्फ एक बार पढ़ सकता है। आप इसे दोहारने के लिए नहीं कह सकते।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Message, Whatsapp, Messaging App
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »