फेसबुक (Facebook) का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक बेहद ही पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप है। हम सभी में से ज्यादातर लोग अपने एंड्रॉयड और आईफोन (iPhone) में प्रतिदिन WhatsApp का इस्तेमाल करते ही होंगे। पिछले कुछ सालों में व्हाट्सऐप काफी डेवलप हुआ है, अब इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर केवल मैसेज़ ही नहीं बल्कि कॉन्टैक्ट, लोकेशन, दस्तावेज, फोटो और वीडियो आदि को भी शेयर किया जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि बॉय डिफॉल्ट आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मिलने वाली फोटो और वीडियो अपने आप ही डाउनलोड हो जाती है जिस वज़ह से आपके फोन की स्टोरेज जल्दी भरने लगती है।
अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा। आइए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन में व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स को फोन की गैलरी में सेव होने से या कह लीजिए फोन की स्टोरेज को कम करने से बचा सकते हैं।
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए
1) सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप को खोलें।
2) इसके बाद दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
3) यहां आपको सेटिंग्स का विकल्प मिलेगा।
4) सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद चैट्स पर क्लिक करें।
5) मीडिया विजिबिल्टी (Media Visibility) को ऑफ कर दें।
चुनिंदा चैट के लिए करना चाहते हैं सेटिंग तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
1) सबसे पहले व्हाट्सऐप (WhatsApp) को खोलें।
2) इसके बाद आप जिस भी चैट के लिए ये सेटिंग करना चाहते हैं तो उसपर क्लिक करें।
3) अब दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट मेन्यू पर जाएं।
4) यहां आपको व्यू कॉन्टैक्ट का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
5) इसके बाद आपको मीडिया विजिबिल्टी (Media Visibility) का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
6) क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प आ जाएंगे- डिफॉल्ट (Yes), Yes और No।
ऊपर बताई गई सेटिंग्स में बदलाव के बाद व्हाट्सऐप खुद-ब-खुद मीडिया फाइल्स को डाउनलोड नहीं करेगा।
आईफोन (iPhone) यूज़र्स के लिए
1) सबसे पहले व्हाट्सऐप (WhatsApp) को खोलें।
2) नीचे की ओर दाहिनी तरफ दिख रहे सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करें।
3) इसके बाद चैट्स पर जाएं।
4) चैट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Save to camera roll का विकल्प मिलेगा, इसे बंद कर दें।