WhatsApp ने दो साल पहले यूज़र्स की चैट को और सुविधाजनक बनाने के लिए अपना स्टीकर पैक पेश किया था, हालांकि स्टीकर लॉन्च के दो साल बाद व्हाट्सऐप ने आखिरकार स्टीकर्स को ढूंढने की समस्या को भी आसान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जी हां, व्हाट्सऐप जल्द ही अपने स्टीकर पैक के लिए सर्च की सुविधा पेश करने जा रहा है, जिसमें यूज़र्स अपने मन-पसंदीदा स्टीकर्स को सर्च करके आसानी से भेज सकेंगे। लेटेस्ट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड वर्ज़न में इस नई सुविधा की झलक दिखी है। यह एक नए सर्च बार के साथ आता है, जो कि स्टीकर कलेक्शन को ढूंढने में मदद करता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप पर विभिन्न स्टीकर्स को उनकी भावनाओं के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी टैब्स में पेश किया गया है, जैसे कि Love, Greetings और Happiness आदि।
इस फीचर की जानकारी सबसे पहले व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर
WABetaInfo द्वारा दी गई है, जिसके मुताबिक एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप वर्ज़न 2.20.198.5 बीटा में यह बदलाव देखा गया है। यह नया बदलाव एक नया लेंस बटन लेकर आया है, जो कि emoji, GIF और sticker shortcuts के साथ स्थित है। इसकी सहायता से आप उपलब्ध स्टीकर्स को सर्च कर सकेंगे। एक बार जब आप बटन पर टैप करते हैं, तो व्हाट्सऐप पर एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको सर्च बार नज़र आएगा, इसके साथ ही आपको स्टोर स्टीकर्स अलग-अलग टैब में नज़र आएंगे, जिनके नाम Love, Greetings, Happy, Sad, Angry और Celebrate आदि दिए गए हैं।
आप स्टीकर्स के लिए एक टैब से दूसरे टैब में मूव भी कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप को स्टीकर सर्च करने के लिए नया सर्च बार भी देगा, जिसमें आप अपनी भावना के स्टीकर्स को टाइप करके सर्च कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप का यह सर्च फीचर अस्थायी है, जो कि पहली बार इसस्तेमाल के बाद ही गायब हो जाता है। इसका मतलब यह है कि आप स्थायी रूप से बीटा वर्ज़न पर भी लेंस बटन फीचर को नहीं देख पाएंगे। हालांकि, एक बार भी दिखने से समझ आ जाता है कि मैसेजिंग ऐप की यह सविधा किस तरह से काम करेगी।
आप स्टीकर सर्च फीचर का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप के
लेटेस्ट बीटा वर्ज़न को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप APK Mirror से APK file को भी डाउनलोड कर सकते हैं।