Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूज़र के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि कंपनी एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे यूज़र अपने कॉन्टेक्ट को भेजी गई या उनसे प्राप्त की गई तस्वीर को गूगल (Google) की मदद से सर्च कर पाएंगे। कहा जा रहा है कि WhatsApp अपने एंड्रॉयड ऐप में 'सर्च इमेज़ (Search Image)' फीचर को लाने की तैयारी में है जो इमेज़ को सर्च करने के लिए गूगल की मदद लेगा।
WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.73 में नए ट्रांसजेंडर फ्लैग इमोज़ी को देखा गया है। इस नए इमोजी को फ्लैग इमोजी सेक्शन में जगह मिली है। यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि आखिर इन फीचर को व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में कब तक लाया जागा।
व्हाट्सऐप बीटा ट्रैकर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सर्च इमेज़ फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से यूज़र अपनी मौजूदा चैट से सीधे वेब पर इमेज़ को आसानी से ढूंढ पाएंगे। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि चैट में आई तस्वीर को चुनने के बाद आपको यह फीचर दिखेगा। यह फीचर फिलहाल स्टेबल वर्जन में उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इन फीचर को यूज़र के लिए रोल आउट किया जाएगा।
WhatsApp Search Image फीचर करता है गूगल एपीआई का इस्तेमाल
फेक न्यूज़ और गलत जानकारी के प्रचलन को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर रोकने के लिए कंपनी ने एक नेतृत्व की शुरुआत की थी। WhatsApp का सर्च इमेज़ फीचर कंपनी के इसी नेतृत्व का हिस्सा हो सकता है। इस फीचर की मदद से यूज़र यह जान पाएंगे कि उनके चैट में मौजूद तस्वीर कहीं कोई गलत जानकारी तो नहीं दे रही है। व्हाट्सऐप सर्च फीचर इमेज़ को सर्च करने के लिए गूगल एपीआई का इस्तेमाल करता है।
WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.73 में दिखा ट्रांसजेंडर इमोज़ी फ्लैग
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले माह आईओएस बीटा ऐप पर एडवांस सर्च की टेस्टिंग को
स्पॉट किया गया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सर्च इमेज़ फीचर पिछले माह सामने आए एडवांस सर्च से अलग है। अगर आप बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो आप सीधे
गूगल प्ले से व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.73 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो APK Mirror से भी नए बीटा वर्जन की
एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।