व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्ज़न (v2.16.7.1) रिलीज किया गया है। नए वर्ज़न में कई कमियों को दूर करने के अलावा और कुछ नए फ़ीचर भी दिए गए हैं। नए बीटा वर्ज़न में जिफ तस्वीरें अपने आप प्ले होने लगते हैं। गौर करने वाली बात है कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अब तक जिफ इमेज सपोर्ट से दूरी बनाए रखी थी। उम्मीद है कि यूज़र एनिमेटेड इमेज शेयर करने वाले फ़ीचर को पसंद करेंगे।
फिलहाल, यह साफ़ नहीं है कि जिफ इमेज सपोर्ट को आम यूज़र के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एंड्रॉयड में जिफ सपोर्ट उपलब्ध कराए जाने की जानकारी नहीं दी गई है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा रिलीज के बारे में जानकारी
@WABetaInfo द्वारा दी गई है।
इस टीम ने बताया कि अब ऐप में जिफ इमेज के लिंक साझा करने पर यह ऑटोप्ले होगा। अब यूज़र जिफ इमेज को कैमरा रोल में सेव कर पाएंगे। इन्हेंआम तस्वीरों के तरह सेव करना भी संभव होगा। जिफ इमेज मैसेज पर सीधे जवाब देने के फ़ीचर और जिफ इमेज में 3डी टच फंक्शन भी दिए गए हैं।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप में जिफ इमेज के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराए जाने की खबरें प्रतिद्वंद्वी मैसेज सर्विस वाइबर द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जिफ इमेज के लिए सपोर्ट मुहैया कराए जाने के बाद आई। ज्यादातर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही जिफ इमेज शेयरिंग फ़ीचर के साथ आते हैं।
आने वाले समय में व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फ़ीचर दिए जाने की भी चर्चा है। कई बीटा रिलीज कंपनी की इस योजना की ओर इशारा करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।