ट्रूकॉलर ने मंगलवार को भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के साथ साझेदारी का ऐलान किया। साझेदारी के बाद एयरटेल नेटवर्क पर चल रहे फ़ीचर फोन में भी ट्रूकॉलर का कॉलर आईडी काम करेगा। और इसके लिए डेटा की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के मुताबिक, कॉलर की ट्रूकॉलर के डेटाबेस से पहचान की जाएगी। और इस जानकारी को एयरटेल ग्राहकों को फोन पर कॉल आने से पहले फ्लैश एसएमएस के ज़रिए भेजा जाएगा।
(पढ़ें:
ट्रूकॉलर 8 एंड्रॉयड ऐप में आए कई शानदार फ़ीचर, जानें इनके बारे में)
एयरटेल और ट्रूकॉलर इस सेवा को सब्सक्रिप्शन के आधार पर देंगे। मकसद यह है कि यूज़र को स्मार्टफोन या डेटा सर्विस की ज़रूरत ना पड़ें। इसका नाम "एयरटेल ट्रूकॉलर आईडी" है। यह सेवा देशभर में अप्रैल से शुरू हो जाएगी। एयरटेल मोबाइल नेटवर्क के साथ फ़ीचर फोन इस्तेमाल करने वाले सभी यूज़र इस सेवा का फायदा ले पाएंगे।
(पढ़ें:
ट्रूकॉलर से कर सकेंगे गूगल डुओ के जरिए वीडियो कॉल)
आईडीसी के मुताबिक, भारत में 100 करोड़ फोन सब्सक्राइबर में से 65 फीसदी के पास फ़ीचर फोन हैं। कंपनी का मानना है कि यह एक बेहतरीन मौका है।
ट्रूकॉलर के एक अधिकारी ने कहा, "हम एयरटेल के साथ मिलकर टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। हम इसे लेकर बेहद ही उत्साहित हैं।"
इस फ़ीचर की मदद से ट्रूकॉलर अब फ़ीचर फोन यूज़र तक पहुंच जाएगा। उन्हें ऑफलाइन मोड में स्मार्टफोन जैसा अनुभव मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।