Signal (सिग्नल) को Whatsapp (व्हाट्सएप) के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन सिग्नल ग्लोबली डाउन हो गया है। कई यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत की है। कई लोगों ने इस एप के डाउन होने पर इश्यू भी उठाया है। डाउनडिटेक्टर से भी इस बात की पुष्टि हुई है। Gadgets 360 ने खुद भी इस बात की पुष्टि की है। आप अभी इस एप को खोल सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन अभी कुछ भी डिलीवर होता नहीं दिख रहा है। यह इश्यू शक्रवार को लगभग 8.30pm IST पर शुरू हुआ था और देखते-देखते यह ग्लोबल आउटेज बन गया।
अगर आप अभी
सिग्ननल को खोलेंगे तो आपको एक न्यू बैनर दिखाई देगा, जिसमें बताया गया है कि ये ऐप कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा है। हालांकि इस बैनर पर और दूसरी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इसमें बताया गया है कि कंपनी जल्द से जल्द सेवा को बहाल करने पर काम कर रही है।
हालांकि ये समस्या क्या है, इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं किया गया है। हालांकि जो लोग व्हाट्सएप की प्राइवेसी अपडेट पॉलिसी के बाद सिग्नल को एक विकल्प के तौर पर देख रहे थे, उन्हें इसे निश्चित तौर पर निराशा होगी। दरअसल व्हाट्सएप ने यूजर्स को 8 फरवरी तक अपनी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने को कहा है। अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। इस पॉलिसी में व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ शेयर करने पर बात कही जा रही है।
ऐसे में लोगों ने व्हाट्सएप से निराशा दिखाकर सिग्नल की तरफ रुख करना शुरू कर दिया। पिछले 7 दिनों में सिग्नल को 1.78 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इससे पिछले हफ्ते के मुकाबले डाउनलोड में यह बढ़ोतरी 62 पर्सेंट ज्यादा है। दरअसल व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) ने ही सिग्नल को भी बनाया है। उन्होंने सिग्नल को प्राइवेसी के लिहाज से सेफ बताया है और कहा है कि इसमें यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
गोपाल साठे
Gopal Sathe is the Editor of Gadgets 360. He has covered technology for 15 years. He has written about data use and privacy, and its use in politics. He has also written ... और भी »