पिछले हफ्ते घोषणा करने के बाद गूगल ने आखिरकार जीबोर्ड आईफोन कीबोर्ड ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को सबसे पहले मई महीने में अमेरिका में आईफोन यूज़र के लिए रिलीज किया गया था। अब यह ज़्यादा देशों में उपलब्ध है।
इस सर्च कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पिछले हफ्ते कहा था कि वह भविष्य में जीबोर्ड ऐप में और ज्यादा भाषाओं को शामिल करेगी। अभी यह इंग्लिश यूके, इंग्लिश एयू, इंग्लिश सीए और इंग्लिश इन सपोर्ट के साथ आता है। यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
आईफोन के लिए बनाए गए गूगल जीबोर्ड कीबोर्ड ऐप के साथ यूज़र को आईफोन कीबोर्ड में गूगल का सर्च पावर मिल जाता है। चौंकाने वाली बात है कि कंपनी ने इस फ़ीचर को एंड्रॉयड के लिए अब तक रिलीज क्यों नहीं किया है।
इसकी मदद से यूज़र बिना चैट से बाहर निकले इमोजी, जिफ और इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं। जीबोर्ड में सर्च आइकन कीबोर्ड स्क्रीन के टॉप में बायीं तरफ है। एक बार जी आइकन को दबाने के बाद यूज़र एड्रेस, फ्लाइट और यूट्यूब वीडियो भी सर्च कर सकते हैं।
रिव्यू के दौरान हमने पाया कि जीबोर्ड एक पावरफुल आईफोन कीबोर्ड ऐप है। इसमें यूज़र को तेजी से सर्च करने का विकल्प मिलता है। यूज़र आसानी से इमेज, जिफ और इमोजी सर्च कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।