गूगल ने अपना नया सर्च मोड 'इन ऐप्स' लॉन्च कर दिया है। इस फ़ीचर की मदद से एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल ऐप का कंटेट एक साथ दिख जाएगा। कंपनी पिछले काफी समय से आपकी डिवाइस पर कंटेट के लिए सर्च ऑफर कर रही है और अब नए फ़ीचर के साथ ही गूगल एंड्रॉयड ऐप यूज़र अपने सर्च रिज़ल्ट को फिल्टर करने के लिए 'फोन' टैब देख सकेंगे। नया इन ऐप्स मोड एक अपग्रेड है जिसमें कई सारे ऐप इंटिग्रेट किए गए हैं और यह ऑफलाइन भी काम करता है।
नया 'इन ऐप्स' सर्च मोड एंड्रॉयड डिवाइस परर नए गूगल ऐप के जरिए उपलब्ध होगा और यूज़र को रिज़ल्ट में इन ऐप्स टैब को देखना होगा। सर्च इंजन दिग्गज़ ने पु्ष्टि करते हुए बताया कि
एलजी वी20 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 'इन ऐप्स' के लिए एक अलग शॉर्टकट होगा जो होम और सेकेंड स्क्रीन पर दिया जाएगा। गूगल ऐप में इस नए सर्च मोड फ़ीचर से यूज़र ना केवल कंटेट ढ़ूंढ सकते हैं बल्कि बिल्ट-इन ऐप जिनमें कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और तस्वीरें शामिल है। इसके अलावा यूज़र द्वारा इंस्टॉल ऐप से भी कंटेंट पा सकते हैं। इन ऐप्स से यूज़र हाल ही में एक्सेस किए गए ऐप, संपर्क में रहे लोगों, बिना टाइप किए ही मैसेज पढ़ने और दूसरी एक्टिविटी करने का मौका मिलता है। इन ऐप्स को होम स्क्रीन और सेकेंड स्क्रीन पर शॉर्टकट के रूप में जगह दी गई है। इससे यूज़र के कॉन्टेक्ट, मैसेज और दूसरे ऐप सिर्फ एक टैप की दूरी पर होंगे। वी20 पहला नया स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ चलेगा।
गूगल का मानना है कि नया सर्च मोड एंड्रॉयड यूज़र के लिए ज्यादा आसान होगा और यूज़र जिस चीज को तलाश रहे हैं उसे ही देख सकेंगे। नया सर्च मोड जीमे, स्पॉटिफाई और यूट्यूब के साथ काम करेगा हालांकि गूगल की योजना इसे कई दूसरे ऐप में भी इंटिग्रेट करने की है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, ''आने वाले महीनों में हम फेसबुक मैसेंजर, लिंक्डइन, एवरनोट, ग्लाइड टूडूलिस्ट और गूगल कीप जैसे ऐप भी शामिल किए जाएंगे।''
इस फ़ीचर का सबसे अहम फीचर है इसका ऑफलाइन काम करना। यूज़र गूगल ऐप की सेटिंग ऐप में जाकर रिज़ल्ट में दिखने वाले ऐप बदल सकते हैं। अपडेटेड गूगल ऐप को धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी किया जा रहा है और अभी यह भारत में गूगल प्ले के लिए उपलब्ध नहीं है।