Google Duo ने पिछले महीने अपने वेब वर्ज़न में ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या में विस्तार किया था। वेब के बाद अब डुओ के एंड्रॉयड मोबाइल वर्ज़न में भी इस फीचर को पेश कर दिया गया है, जिसके बाद अब आप गूगल डुओ ऐप में 12 नहीं, बल्कि 32 लोगों को एक साथ अपनी ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बना सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह गूगल डुओ ग्रुप वीडियो कॉल में 32 लोगों को जोड़ने वाला फीचर फिलहाल चुनिंदा एंड्रॉयड यूज़र्स को मिलना शुरू हुआ है। रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई है कि यह फीचर लेटेस्ट ऐप वर्ज़न में नहीं मिलेगा, बल्कि इसे फिलहाल सर्वर-साइड अपडेट के जरिए रोलआउट किया गया है। बता दें, गूगल ने डुओ के ग्रुप वीडियो कॉल में सदस्यों की संख्या का विस्तार करने का ऐलान सबसे पहले मई में किया था, जिसमें कहा गया था आने वाले दिनों में 12 से 32 सदस्य एक ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। गूगल डुओ कोरोना महामारी के दौरान Zoom जैसी प्रतिद्वंदी वीडियो कॉलिंग कंपनी को टक्कर देने के मकसद से ऐप में कई अपडेट ज़ारी कर चुका है।
9to5Google के अनुसार, Google Duo के ग्रुप वीडियो कॉल में 32 सदस्य जोड़ने वाले फीचर को सर्वर साइड के जरिए फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा है। फिलहाल, कुछ चुनिंदा लोगों को यह फीचर मिला है, लेकिन आने वाले हफ्तों में ज्यादातर लोगों को यह फीचर मिल जाएगा।
अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए गूगल डुओ एंड्रॉयड यूज़र होम स्क्रीन पर दिए "Create Group" ऑप्शन को चुनें। अगर आप 11 सदस्य से ज्यादा लोगों को इस ग्रुप वीडियो कॉल में नहीं जोड़ पाए, तो आपके डिवाइस के लिए फिलहाल यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा। वहीं, यदि आप 11 से ज्यादा लोगों को जोड़ पाए, तो समझ जाइएगा यह फीचर आपके डिवाइस में आ चुका है। इसके अलावा आईफोन के गूगल डुओ में 32 सदस्यों के विस्तार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान गूगल ने Zoom को टक्कर देने के मकसद से Google Duo के लिए अप्रैल में कई फीचर्स का
ऐलान किया था। गूगल के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के चलते वीडियो कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, इसको देखते हुए गूगल ने ऐलान किया था कि डुओ के लिए नए अपडेट ज़ारी किए जाएंगे।
गूगल डुओ ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर की शुरुआत चार सदस्यों की संख्या के साथ की थी, जिसमें मार्च में बढ़ाकर 8 कर दिया गया था। हालांकि इसी महीने दोबारा सदस्यों की संख्या में विस्तार किया गया और फिर इसमें 12 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद लेने लगे।