• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Google Duo एंड्रॉयड ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे 32 यूज़र्सः रिपोर्ट

Google Duo एंड्रॉयड ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे 32 यूज़र्सः रिपोर्ट

Google Duo के ग्रुप वीडियो कॉल में 32 सदस्य जोड़ने वाले फीचर को सर्वर साइड के जरिए फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा है।

Google Duo एंड्रॉयड ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे 32 यूज़र्सः रिपोर्ट

Google Duo वेब पर पहले से 32 सदस्य जुड़ सकते हैं ग्रुप वीडियो कॉल में

ख़ास बातें
  • सबसे पहले Google Duo ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ सकते थे चार सदस्य
  • मार्च में 8 से बढ़ाकर 12 की गई थी सदस्यों की संख्या
  • ZOOM को टक्कर देना है गूगल डुओ का मकसद
विज्ञापन
Google Duo ने पिछले महीने अपने वेब वर्ज़न में ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या में विस्तार किया था। वेब के बाद अब डुओ के एंड्रॉयड मोबाइल वर्ज़न में भी इस फीचर को पेश कर दिया गया है, जिसके बाद अब आप गूगल डुओ ऐप में 12 नहीं, बल्कि 32 लोगों को एक साथ अपनी ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बना सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह गूगल डुओ ग्रुप वीडियो कॉल में 32 लोगों को जोड़ने वाला फीचर फिलहाल चुनिंदा एंड्रॉयड यूज़र्स को मिलना शुरू हुआ है। रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई है कि यह फीचर लेटेस्ट ऐप वर्ज़न में नहीं मिलेगा, बल्कि इसे फिलहाल सर्वर-साइड अपडेट के जरिए रोलआउट किया गया है। बता दें, गूगल ने डुओ के ग्रुप वीडियो कॉल में सदस्यों की संख्या का विस्तार करने का ऐलान सबसे पहले मई में किया था, जिसमें कहा गया था आने वाले दिनों में 12 से 32 सदस्य एक ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। गूगल डुओ कोरोना महामारी के दौरान Zoom जैसी प्रतिद्वंदी वीडियो कॉलिंग कंपनी को टक्कर देने के मकसद से ऐप में कई अपडेट ज़ारी कर चुका है।

9to5Google के अनुसार, Google Duo के ग्रुप वीडियो कॉल में 32 सदस्य जोड़ने वाले फीचर को सर्वर साइड के जरिए फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा है। फिलहाल, कुछ चुनिंदा लोगों को यह फीचर मिला है, लेकिन आने वाले हफ्तों में ज्यादातर लोगों को यह फीचर मिल जाएगा।

अपडेट की उपलब्धता जांचने के लिए गूगल डुओ एंड्रॉयड यूज़र होम स्क्रीन पर दिए "Create Group" ऑप्शन को चुनें। अगर आप 11 सदस्य से ज्यादा लोगों को इस ग्रुप वीडियो कॉल में नहीं जोड़ पाए, तो आपके डिवाइस के लिए फिलहाल यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा। वहीं, यदि आप 11 से ज्यादा लोगों को जोड़ पाए, तो समझ जाइएगा यह फीचर आपके डिवाइस में आ चुका है। इसके अलावा आईफोन के गूगल डुओ में 32 सदस्यों के विस्तार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान गूगल ने Zoom को टक्कर देने के मकसद से Google Duo के लिए अप्रैल में कई फीचर्स का ऐलान किया था। गूगल के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के चलते वीडियो कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, इसको देखते हुए गूगल ने ऐलान किया था कि डुओ के लिए नए अपडेट ज़ारी किए जाएंगे।

गूगल डुओ ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर की शुरुआत चार सदस्यों की संख्या के साथ की थी, जिसमें मार्च में बढ़ाकर 8 कर दिया गया था। हालांकि इसी महीने दोबारा सदस्यों की संख्या में विस्तार किया गया और फिर इसमें 12 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद लेने लगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Google, Google Duo, Video Call, Coronavirus, Group video call
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony का यह 98-इंच BRAVIA 5 TV घर में देगा सिनेमा फील! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  2. iQOO Z10R भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी के साथ जानें और क्या है खास
  3. "दिल दें, OTP नहीं", UP Police ने दी चेतावनी, ध्यान नहीं दिया तो बैंक अकाउंट होगा खाली!
  4. Driving License (Learning) मिलेगा घर बैठे! बस करना होगा ये काम
  5. OnePlus Pad Lite vs Realme Pad 2 vs Samsung Galaxy Tab A9+: जानें कौन सा टैबलेट है बेस्ट?
  6. Samsung Galaxy Z Flip7 के लॉन्च के बाद 50MP कैमरा, 4000mAh बैटरी वाले Galaxy Z Flip6 की कीमत हुई 41,500 रुपये
  7. Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 
  8. भारत में बिजनेस के 11 वर्ष पूरे होने पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Redmi
  9. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »