गूगल असिस्टेंट को लगा देशी तड़का, अब समझेगी हिंदी जुबान

दिग्गज टेक कंपनी का वर्चुअल सहयोगी 'गूगल असिस्टेंट' अब यूज़र से हिंदी में 'नमस्ते' करेगा और अन्य दिशा-निर्देश भी समझेगा। कंपनी ने अब इसे हिंदी भाषा में बोलने, समझने के लिए सक्षम बना दिया है।

गूगल असिस्टेंट को लगा देशी तड़का, अब समझेगी हिंदी जुबान
ख़ास बातें
  • वर्चुअल सहयोगी 'गूगल असिस्टैंट' अब यूज़र से हिंदी में करेगा बात
  • असिस्टैंट एंड्रॉयड (6.0 से ऊपर मार्शमैलो व अन्य सपोर्ट वाले) फोन में शुरू
  • जल्द ही असिस्टैंट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, आईफोन और एंड्रॉयड गो में भी
विज्ञापन

दिग्गज टेक कंपनी की वर्चुअल सहयोगी 'गूगल असिस्टेंट' अब यूज़र से हिंदी में 'नमस्ते' करेगी और अन्य दिशा-निर्देश भी समझेगी। कंपनी ने अब इसे हिंदी भाषा में बोलने, समझने के लिए सक्षम बना दिया है। इस असिस्टेंट की सेवा एंड्रॉयड (6.0 से ऊपर मार्शमैलो व अन्य सपोर्ट वाले) फोन यूज़र को दे दी गई है। कहा गया है कि जल्द ही यह असिस्टेंट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, आईफोन और एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन में भी सपोर्ट करना शुरू कर देगी।

पिछले साल गूगल ने हिंदी असिस्टेंट अलो को अन्य फोन के लिए अंग्रेजी व जियो 4जी फीचर फोन में खास तौर से उपलब्ध करवाया था। अब हिंदी असिस्टेंट फीचर गुरुवार से यूज़र के लिए जारी कर दिया गया है। हमने एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले एलजी जी5 में इस असिस्टैंट का इस्तेमाल किया। 'नमस्ते' बोलने पर यह बोलकर 'नमस्टे' में जवाब देती है। साथ ही एक स्माइली के साथ 'namaste' लिखकर आता है। इस फीचर के लिए फोन के होम बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबाकर रखना होगा। साथ ही अगर आप 'नमस्ते' हिंदी में लिखा देखना चाहते हैं तो सिस्टम लैंग्वेज विकल्प में जाकर हिंदी चुनना होगा।

google assistant

गूगल असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप पूछ और बता सकते हैं,  ''आप कैसे हैं, क्या कर रहे हैं, आपका दिन कैसा रहा, कौन सा रास्ता पास है, जहां जल्दी पहुंचा जा सकता है?'' साथ ही अगर आप अपनी गूगल असिस्टेंट से कहेंगे, ''कल सुबह 7 बजे का अलार्म लगा दो'' तो वह आपके लिए यह भी करने में सक्षम होगी।

जिन स्मार्टफोन में सपोर्ट का हमने ज़िक्र किया, आप उनका होम बटन कुछ सेकेंड तक दबाएं। फिर कहें 'ओके गूगल', इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपकी सेवा में 'हाज़िर' हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप व्यस्त होने पर किसी को मैसेज करने, कॉल करने, रिमाइंडर लगाने और डायरेक्शन पूछने के लिए कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर पूर्वी शाह ने बताया, ''गूगल असिस्टेंट पूरी तरह भारतीय है। यह आपकी भाषा में आपकी चीज़ें समझता है। बिरियानी की रेसिपी से लेकर क्रिकेट स्कोर जानने तक यह आपकी मदद करेगा।''

मशीन लर्निंग वाला गूगल असिस्टेंट फीचर दो दशक के सर्च अनुभव और भाषाओं, कंप्यूटर और यूज़र कॉन्टेंट की जानकारी के साथ तैयार किया गया है। आप गूगल असिस्टेंट से कुछ ऐसे सवाल कर पाएंगे - सबसे करीब पंजाबी रेस्त्रां कहां है?, दादर तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?, क्रिकेट का स्कोर क्या चल रहा है? इसी तरह आप गूगल असिस्टेंट को निर्देश भी दे पाएंगे - कल सुबह मुझे 7 बजे जगाओ, सेल्फी खींचो, डैडी को एसएमएस भेजो कि 5 मिनट में पहुंचेंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  2. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  3. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  4. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  5. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  6. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  7. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  8. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  9. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  10. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »