अभी जहां हम गूगल अलो के बहु-प्रतीक्षित वेब क्लाइंट के आने का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं मैसिंग ऐप के 14 वर्ज़न को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। नई अपडेट के साथ ही अब गूगल अलो ऐप में मैसेज में रिएक्शन का फ़ीचर आ गया है। अभी, हमारे जांचने पर लेटेस्ट अपडेट नहीं दिखे लेकिन उम्मीद है कि सर्च दिग्गज द्वारा नई अपडेट को चरणबद्ध तरीके से यूज़र को जारी किया जा रहा है।
अब, फेसबुक मैसेंजर की तह ही गूगल ऐप में किसी चैट के दौरान यूज़र एक मैसेज को इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। कई बार रिएक्शन दिए जाने पर मैसेज के साथ ही रिएक्शन की संख्या भी दिखने लगेगी। गूगल अलो के हेड अमित फुले ने
एक ट्वीट के जरिए नए फ़ीचर का ऐलान किया, ''लेटेस्ट #GoogleAllo वर्ज़न आ गया है! आप किसी चैट में एक मैसेज को रिएक्ट कर सकते हैं (मैसेज लाइक करने के लिए हार्ट पर टैप करें)। ''
गौर करने वाली बात है कि, फेसबुक मैसेंजर से अलग अलो यूज़र अभी सिर्फ एक दिल वाली इमोजी के साथ ही मैसेज पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। फुले ने बताया कि अभी इस फ़ीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है। अभी, इस अपडेट के आईओएस ऐप के लिए आने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
याद दिला दें कि गूगल ने मई में कहा था कि अलो ऐप के लिए एक या दो महीने के अंदर वेब क्लाइंट जारी किया जाएगा। लेकिन हाल ही में स्पष्ट किया था कि इसे उपलब्ध कराने में 'कुछ और हफ्ते' लग सकते हैं। गूगल के कम्युनिकेशंस प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट निक फॉक्स ने मई में एक ट्वीट कर कहा था, ''मैं हर रोज वेब क्लाइंट का इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे यह काफ़ी पसंद आ रहा है। हमारी टीम इसे जल्द से जल्द लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन अभी भी पब्लिक रिलीज़ में एक या दो महीनें लगेंगे।''