चाहें आप पसंद करें या ना करें लेकिन यह सच है कि आज सेल्फी एक ट्रेंड बन चुका है। सेल्फी का खुमार युवाओं में बढ़-चढ़कर बोल रहा है। वहीं बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी सेल्फी को पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेल्फी का बोलबाला है। स्मार्टफोन में रियर कैमरे के साथ सेल्फी कैमरे भी कई खास तरह के फीचर के साथ आते हैं। बाजार में कई सेल्फी फोकस स्मार्टफोन की भरमार है।
लेकिन अगर आप अपने स्मार्टफोन से ली गई सेल्फी से संतुष्ट नहीं है और उसे ज्यादा परफेक्ट बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए उन सेल्फी फोटोग्राफी ऐप से रू-ब-रू होना ज़रूरी है जिनसे अच्छी सेल्फी तो ले ही सकते हैं, साथ में एडिट भी कर सकें। एक स्मार्टफोन ऐप आपकी सेल्फी को पूरी तरह से बदल सकता है। अपने डिवाइस पर ही अपनी सेल्फी से आप अनचाहे धब्बे हटाने से लेकर स्किन टोन तक एडजस्ट कर सकते हैं। अगर आप एक ऐसे ऐप की तलाश में हैं जिससे सेल्फी ले सकें, या फिर अपनी फोटो को एडिट कर सकें, आज की तारीख में आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। आज हम आपको आम यूज़र के लिए मुफ्त में उपलब्ध ऐसे ही 10 बेहतरीन सेल्फी ऐप के बारे में बताएंगे।
1) इंस्टाग्रामहालिया दिनों में इंस्टाग्राम बेहद ही लोकप्रिय हुआ है। अब जब बात सेल्फी ऐप्स की हो रही है तो इंस्टाग्राम का नाम आएगा ही। इंस्टाग्राम ऐसा ऐप है जहां यूज़र अपनी सेल्फी एडिट और मामूली बदलाव करके पूरी दुनिया के लिए सार्वजनिक करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर सेल्फी अपलोड करते हैं तो ये ऐप आपके खासा काम आ सकता है। इंस्टेंट अपलोडिंग के लिए इंस्टाग्राम एक बेहतरीन ऐप है।
इंस्टाग्राम डाउनलोड करें...
आईओएस |
एंड्रॉयड2) फोटो एडिटर बाय एवियरीयह ऐप सेल्फी को एडिट करने के लिए स्ट्रीमलाइन इंटरफेस के साथ ढेर सारे आफ्टर-इफेक्ट्स विकल्प मुहैया कराता है। आप कई फिल्टर और कंटेट खरीदकर भी अपनी तस्वीरों को एक नया लुक दे सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप आपके दांतों को सफेद करने के लिए टूल भी ऑफर करता है और अनचाहे दाग-धब्बे भी हटाता है। इस ऐप में यूजर सेल्फी में कैप्शन भी लिख सकते हैं और ओरिजिनल तस्वीर को भी स्टोर कर सकते हैं।
फोटो एडिटर बाय एवियरी डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड3) यूकैम परफेक्टयूकैम परफेक्ट को खासतौर पर सेल्फी (ब्यूटिफिकेशन टूल और टिप्स) लेने के लिए ही बनाया गया था। इस ऐप में झुर्रियां, ड्राई स्किन और दूसरे दाग धब्बों को कुछ सेकेंड में ही हटाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ शानदार टूल से आप अपने शरीर के कई अंग जैसे नाक, आंखे भी री-शेप कर सकते हैं। यूकैम परफेक्ट का यह विकल्प प्लास्टिक सर्जरी के जैसा ही अहसास देता है।
यूकैम परफेक्ट डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड4) परफेक्ट365एक खास फीचर जो इस ऐप को दूसरे ऐप से अलग बनाता है वो है इसका स्लाइडर। यह ऐप दूसरे ऐप की तरह टूलसेट पर नहीं टलता बल्कि हर इफेक्ट को एक स्लाइडर के जरिए ही एडजस्ट किया जा सकता है। इस ऐप में सेलिब्रिटी टेम्पलेट भी है और आपकी सेल्फी को खूबसूरत बनाने के लिए 20 अलग-अलग टूल हैं। अगर आप अपनी स्किन टोन एडजस्ट करना चाहते हैं तो स्लाइडर की मदद से आप चेहरे की रंगत को को एयरब्रश से एडजस्ट कर सकते हैं। इस ऐप से सेल्फी को एडिट कर यूजर अपना डिजिटली मेकओवर कर सकते हैं। साथ ही सेल्फी को ऐप से ही फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं।
परफेक्ट365 डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड5) रेट्रिकाइस ऐप में 100 से ज्यादा रियल-टाइम फिल्टर हैं। इंस्टाग्राम की तरह ही रेट्रिका एक कैमरा ऐप है जिसमें रेट्रो थीम से लेकर क्लासिक विंटेज तक शामिल हैं। आपको सेपिया टोन, ब्लैक एंड व्हाइट टोन, म्यूटेङ टोन जैसे फिल्टर मिलेंगे। सेल्फी के अलावा आप रेट्रिका में कोलाज भी बना सकते हैं। आप एक तस्वीर, या लगातार नौ स्नैपशॉट लेकर फोटोग्राफी का एक मजेदार अनुभव ले सकते हैँ।
रेट्रिका कैम डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड6) कैममीसेल्फी के शौकीनों के लिए यह ऐप बेहद काम का है। आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध इस ऐप से सेल्फी क्लिक करना बेहद आसान है। यह ऐप जेस्चर रिकग्नाइजेशन फीचर से लैस है। ऐप को जेस्चर के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप आपनी हथेली को खोल और बंद कर इसे कंट्रोल कर सकते हैं। एक निश्चित दूसरी से भी यह ऐप आपके हाथ की पहचान कर सकता है। इस ऐप में ग्रुप सेल्फी बेहद अच्छी आती है। इसके अलावा एक साथ कई तस्वीरें भी क्लिक की जा सकती हैं। कैममी को खासतौर पर सेल्फी के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस ऐप में सेल्फी को एडिट कर खूबसूरत बनाने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं।
कैममी डाउनलोड करें...
आईओएस 7) वीएससीओ कैमवीएससीओ का इस्तेमाल कैमरा ऐप के साथ एडिट टूल के तौर पर किया जा सकता है। यह कई शानदार फिल्टर से लैस है। इसकी कम्यूनिटी मज़ेदार है और ऐप के अंदर मौजूद सभी फिल्टर ऐप एक बार इस्तेमाल करने लायक तो हैं ही। इस ऐप में एक सेल्फी को खूबसूरत बनाने के सभी फीचर मौजूद हैं। स्लीक, आकर्षक इंटरफेस वाला यह ऐप ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और शार्पनेस के मामले में बेहद शानदार काम करता है।
वीएससीओ कैम डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड8) फ्रंटबैकजैसा कि नाम से जाहिर है इस ऐप से दोनों कैमरे (फ्रंट और बैक) से तस्वीरें ली जा सकती है। यह ऐप दोनों तस्वीरों को एक सिंगल तस्वीर बनाकर साझा करता है। इसके अलावा फ्रंटबैक में फोटो स्टोरी भी मजेदार तरीके से पेश कर सकते हैं। सेल्फी को कैप्शन लिखकर स्टोर कर सकते हैं। फोटो साझा करने का विकल्प भी मौजूद है।
फ्रंटबैक डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड9) फोटो ग्रिडइस ऐप से शानदार एडिटिंग की जा सकती है। ऐप में मौजूद सेल्फी कैम से सेल्फी भी खींची जा सकती है। इसके साथ-साथ कोलाज, ग्रिड, स्क्रैपबुक और मूवी भी बनाई जा सकती है। ऐप में तस्वीर एडिट कर उस पर टेक्स्ट, स्टिकर भी अप्लाई कर सकते हैं। फोटो ग्रिड में किसी भी सेल्फी को अपने पसंदीदा मोड में बदलकर पूरी तरह से बदला जा सकता है। सेल्फी को खूबसूरत बनाने के लिए फोटो ग्रिड एक परफेक्ट ऐप है। फोटो ग्रिड मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।
फोटो ग्रिड डाउनलोड करें...
आईओएस ।
एंड्रॉयड10) स्मार्ट सेल्फीयह एक वॉयस गाइड सेल्फी ऐप है जो फोन के रियर कैमरे से परफेक्ट सेल्फी लेने में आपकी मदद करता है। फेस रिकग्नाइजेशन से लैस स्मार्ट सेल्फी सबसे अच्छे एंड्रॉयड ऐप में से एक है। कैमरे के एक बार पोजिशन में आने के बाद ऐप से ऑटोमैटिकली सेल्फी क्लिक हो जाती है। किसी भी बटन, स्क्रीन टच करने, टाइमर सेट करने और वॉयस कमांड देने की जरूरत नहीं होती है। स्मार्ट सेल्फी की मदद से आप सिंगल या ग्रुप सेल्फी ले सकते हैं। अगर आपके फोन का फ्रंट कैमरा अच्छा नहीं है, तो यह ऐप सेल्फी के लिए शानदार है।
स्मार्ट सेल्फी डाउनलोड करें...
एंड्रॉयड