OpenAI भारत में अपनी AI की पहुंच को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए ChatGPT Go को फ्री करने जा रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Solen Feyissa
ChatGPT Go
OpenAI भारत में अपनी AI की पहुंच को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए ChatGPT Go को फ्री करने जा रहा है। AI दिग्गज ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को हुए एक इवेंट में घोषणा की है कि 4 नवंबर से साइन अप करने वाले भारतीय यूजर्स पूरे 12 महीने के लिए ChatGPT Go का उपयोग फ्री में कर पाएंगे। कंपनी 4 नवंबर को बेंगलुरु में पहला डेवडे एक्सचेंज इवेंट भी आयोजित करने वाली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OpenAI के प्रेसिडेंट और ChatGPT हेड निक टर्ली ने कहा कि "भारत में अपने पहले डेवडे एक्सचेंज इवेंट से पहले हम ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री में उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों का एडवांस एआई तक आसान एक्सेस होने के साथ उसका फायदा मिलेगा।"
OpenAI भारत में अपना धीरे-धीरे विस्तार कर रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली में एक नए ऑफिस से हुई है, जो कि देश में उसका पहला ऑफिस है और देश में अपने एजुकेशन वर्टिकल को लीड करने के लिए एक अनुभवी एड-टेक एग्जीक्यूटिव को भी रखा गया है। कंपनी भारत में सेल्स के लिए भी नियुक्तियां कर रही है और बिलबोर्ड और ऑनलाइन स्तर पर अपनी सर्विस का विज्ञापन दे रही है।
ChatGPT Go भारत में 399 रुपये प्रति माह के बजट में आता है जो कि यूजर्स के लिए 4 नवंबर से सीमित समय के लिए फ्री होगा। कंपनी के अनुसार, मौजूदा ChatGPT Go सब्सक्राइबर्स को भी 12 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी, जिसकी रिडेम्पशन जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि ChatGPT Go में प्लस और प्रो प्लान के सभी फीचर्स शामिल नहीं हैं। फिर भी यह कंपनी के लेटेस्ट मॉडल GPT-5 तक हायर मैसेज लिमिट और एक्सपेंड एक्सेस की सुविधा देता है। इसके साथ ही कई अधिक रिसर्च वाले टास्क तक लिमिटेड एक्सेस भी मिलता है।
आपको बता दें कि कंपनी ने कम दामों में ChatGPT का प्रीमियम एक्सेस प्रदान करने के लिए ChatGPT Go को लॉन्च किया था। ChatGPT Go के लॉन्च के बाद ही भारत में पेड ChatGPT सब्सक्राइबर्स दोगुने से भी ज्यादा हो गए। OpenAI ने इस डिमांड के बाद ChatGPT Go को दुनिया भर के करीब 90 बाजारों में भी पेश किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Moto X70 Air vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक