OpenAI ने भारत में सबसे किफायती ChatGPT Go किया पेश, मिलेगी 10 गुना ज्यादा लिमिट
ChatGPT का नया किफायती सब्सक्रिप्शन मॉडल ChatGPT Go पेश हो गया है। ChatGPT Go के साथ यूजर्स को फ्री प्लान के मुकाबले में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड और दोगुनी मेमोरी मिलती है। इससे यह स्टूडेंट, फ्रीलांसरों और प्रोफेशनल के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनता है, जिन्हें अक्सर फ्री प्लान में रुकावट लगीत है और प्लस या प्रो प्लान वाले सभी फीचर्स की जरूरत नहीं होती है।