Somerset में एक 57 साल के ब्लाइंड शख्स को Meta AI स्मार्ट ग्लासेस की मदद से नौकरी और कॉन्फिडेंस वापस मिला। Judi Dench की वॉइस उन्हें मजाक में “James Bond” बुलाती है।
एंडी फिलहाल Sight Support West of England नाम की संस्था में काम कर रहे हैं
Somerset, UK में रहने वाले 57 साल के एक ब्लाइंड आदमी को हाल ही में Meta के AI-powered Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस की मदद से जिंदगी और काम दोनों में नई राह मिल गई है। Bath के पास Larkhall इलाके में रहने वाले Andy Evans नाम के व्यक्ति पिछले साल अपनी नजर खोने के बाद नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। लेकिन अब इन स्मार्ट ग्लासेस की वजह से वे फिर से काम कर पा रहे हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को भी बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं।
एंडी इवांस, मॉरिसन्स सुपरमार्केट में अपनी नाइट शिफ्ट की नौकरी छोड़ने के बाद बेरोजगार हो गए थे, क्योंकि उनकी आंखों की रोशनी और भी कम हो गई थी। बाद में उन्हें आधिकारिक तौर पर दृष्टिहीन घोषित कर दिया गया। हालांकि, AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी अब उनके लिए सहारे के रूप में सामने आई है। Meta Ray-Ban AI-पावर्ड ग्लासेस में कैमरा और छोटे स्पीकर लगे होते हैं, जो सामने की चीजों को पहचान कर यूजर को ऑडियो में बताते हैं।
Andy जब भी ग्लासेस को पूछते हैं कि सामने क्या है या किसी मेन्यू को पढ़ने की जरूरत होती है, तो यह डिवाइस तुरंत जवाब दे देता है। खास बात यह है कि बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने लिए जो AI वॉइस चुनी है, वो ब्रिटिश एक्ट्रेस Dame Judi Dench की है, जो उन्हें मजाकिया अंदाज में “James Bond” या “007” कहकर पुकारती हैं।
एंडी फिलहाल Sight Support West of England नाम की संस्था में काम कर रहे हैं। यहां वे उन लोगों को गाइड करते हैं, जो नजर खोने के बाद जिंदगी में एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि AI ग्लासेस की मदद से न सिर्फ उन्हें नौकरी दोबारा मिल पाई, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी लौट आया है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि Royal National Institute of Blind People (RNIB) के स्पेशलिस्ट रॉबिन स्पिंक्स का कहना है कि इस तरह की टेक्नोलॉजीज विजुअली इम्पेयर्ड लोगों की लाइफ में असली बदलाव ला रही हैं। वे बताते हैं कि AI-पावर्ड डिवाइसेज से लोगों को रोजमर्रा की एक्टिविटीज करने और समाज में एक्टिव बने रहने में बड़ी मदद मिल रही है।
ये Ray-Ban और Meta द्वारा बनाए गए स्मार्ट ग्लासेस हैं, जिनमें कैमरा और स्पीकर लगे होते हैं। ये सामने की चीजों को पहचानकर यूजर को आवाज में बताते हैं।
Andy Evans नामक व्यक्ति अब इन ग्लासेस की मदद से रोजमर्रा की चीजें समझ पाते हैं और नौकरी भी कर पा रहे हैं।
AI रियल-टाइम में चीजों को डिस्क्राइब करता है, मेन्यू या टेक्स्ट पढ़ सकता है और ऑब्जेक्ट्स की पहचान कर सकता है।
उन्होंने ब्रिटिश एक्ट्रेस Dame Judi Dench की वॉइस चुनी है, जो उन्हें मजाक में “James Bond” या “007” कहकर बुलाती है।
वो फिलहाल Sight Support West of England संस्था में काम कर रहे हैं, जहां वे अन्य लोगों को विजुअल इम्पेयरमेंट से निपटने में मदद करते हैं।
हां, Meta और Ray-Ban के स्मार्ट ग्लासेस पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन कीमत और अवेलेबिलिटी मार्केट पर डिपेंड करती है। ये भारत में भी उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन