Xiaomi ने इंटरनेशनल मार्केट में दो
ब्लूटूथ स्पीकर पेश किए हैं। इनके नाम Xiaomi Sound Pocket और Xiaomi Sound Outdoor हैं। दोनों ही स्पीकर कंपनी की ग्लोबल साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं, जहां इनके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जानकारी दी गई है। शाओमी साउंड आउटडोर को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इसका कॉम्पैक्ट साइज लोगों को लुभा सकता है। यह स्पीकर 30 वॉट का आउटपुट जनरेट करता है।
Xiaomi Sound Outdoor, Xiaomi Sound Pocket Price
Xiaomi Sound Outdoor और
Sound Pocket की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। मुमकिन है कि जल्द इन्हें यूराेप और नॉर्थ अमेरिका के मार्केट में लाया जा सकता है।
Xiaomi Sound Outdoor, Xiaomi Sound Pocket Speicfication
जैसाकि हमने बताया Xiaomi Sound Outdoor को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लिया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि उसका साउंडबार ले जाने में आसान और काफी मजबूत है। इसका डिजाइन ऐसा है कि ज्यादातर बैग्स में यह फिट हो सकता है। छोटे साइज के बावजूद यह 30W का आउटपुट जनरेट करता है। यह मुमकिन होता है स्पीकर में लगे बिल्ट-इन सबवूफर से, 2 निष्क्रिय रेडिएटर और ट्वीटर से।
Xiaomi Sound Outdoor को IP67 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। इसमें 5.4 ब्लूटूथ टेक्नॉलजी है। टास्क को आसान करने के लिए बटन्स दिए गए हैं। 2600 एमएएच की बैटरी है, जो 50 फीसदी वॉल्यूम में 12 घंटे चल सकती है।
बात करें Xiaomi Sound Pocket की, तो वह Outdoor मॉडल से कॉम्पैक्ट है। यह ब्लैक कलर में आता है और पर्सनल यूज के लिए बेहतर हो सकता है। IP67 रेटिंग के साथ यह स्पीकर 5W का आउटपुट जनरेट करता है। दावा है कि 40 फीसदी वॉल्यूम में इसकी बैटरी 10 घंटे चल जाती है।