Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी का अगला हार्डवेयर प्रोडक्ट स्मार्ट ग्लास होने वाला है, जिसे Ray-Ban के स्वामित्व वाली कंपनी Essilor Luxottica के कॉलेब्रेशन में डेवलप किया जा रहा है।
Oppo AR Glass 2021 में टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर, SLAM (लोकलाइजेशन और मैपिंग) एल्गोरिदम, डिफरेक्टिव ऑप्टिकल वेव गाइड टेक्नोलॉजी और गेस्चर एंड वॉइस नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।