TicWatch Pro X को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Mobvoi की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। टिकवॉच प्रो एक्स Google's Wear ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, इसमें डुअल-डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले और FSTN LCD स्क्रीन दी है। स्मार्टवॉच होने के नाते इसमें 20 स्पोर्ट्स मोड और रेगुलर हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) सेंसर मिलते हैं। इस वॉच में VoLTE कॉल्स को हैंडल करने के लिए eSIM का सपोर्ट भी मौजूद है।
TicWatch Pro X price
TicWatch Pro X की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है। यह वॉच खरीद के लिए 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
Mobvoi स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है और इसकी प्री-बुकिंग TicWatch की आधिकारिक
वेबसाइट और
JD.com पर शुरू भी कर दी गई है। यह वॉच सिंगल ब्लैक और ब्राउन स्ट्रैप में आती है।
TicWatch Pro X specifications
TicWatch Pro X वॉच Wear OS पर काम करती है। इसमें डुअल-डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ 1.39 इंच (454x454 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 326ppi है। इसमें FSTN LCD कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 18 कलर विकल्प मिलते हैं। FSTN LCD को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस वॉच में 595mAh बैटरी के साथ आती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 45 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। जबकि एमोलेड डिस्प्ले 4 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है।
जैसे कि हमने बताया यह वॉच स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टवॉच होने के नाते इसमें स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें हाइकिंग, वॉकिंग, रनिंग, फुटबॉल, योग, बास्केटबॉल, स्केटिंग, स्विमिंग और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड सैचुरेशन (SpO2) सेंसर, सेडन्टेरी रिमांडर आदि शामिल है।
इस स्मार्टवॉच में TicMotion फीचर भी दिया गया है, जो यूज़र्स की फिजिकल एक्टिविटी को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिकली वर्कआउट मोड को शुरू कर देता है। टिकवॉच प्रो एक्स में ई-सिम सपोर्ट मौजूद है, जो कि यूज़र्स को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ VoLTE कॉल करने में मदद करता है। इसमें Wi-Fi 802.11b/g/n, GPS, Glonass, Beidou, Galileo और QZSS फीचर्स मौजूद है। इसमें NFC सपोर्ट भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट कार्ड, एक्सेस कार्ड व पेमेंट के लिए किया जा सकता है।
TicWatch Pro X में 1000 से ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं। स्मार्टवॉच IP68 रेटेड है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है। यह वॉच Android 6.0 या फिर iOS 14.0 के ऊपर के वर्ज़न के लिए कम्पेटिबल है। इसमें 47mm डायल दिया गया है और यह वॉच 12.3mm मोटा और 411 ग्राम भारी है।