डुअल डिस्प्ले और 45 दिन तक की बैटरी के साथ TicWatch Pro X लॉन्च, जानें कीमत

TicWatch Pro X की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है। यह वॉच खरीद के लिए 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगी। Mobvoi स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है और इसकी प्री-बुकिंग TicWatch की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com पर शुरू भी कर दी गई है।

डुअल डिस्प्ले और 45 दिन तक की बैटरी के साथ TicWatch Pro X लॉन्च, जानें कीमत

TicWatch Pro X वॉच सिंगल ब्लैक और ब्राउन स्ट्रैप में आती है

ख़ास बातें
  • TicWatch Pro X में 1000 से ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं
  • टिकवॉच प्रो एक्स 1 जीबी रैम दी गई है
  • यह वॉच 8 जीबी स्टोरेज के साथ आती है
विज्ञापन
TicWatch Pro X को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Mobvoi की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। टिकवॉच प्रो एक्स Google's Wear ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, इसमें डुअल-डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले और FSTN LCD स्क्रीन दी है। स्मार्टवॉच होने के नाते इसमें 20 स्पोर्ट्स मोड और रेगुलर हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) सेंसर मिलते हैं। इस वॉच में VoLTE कॉल्स को हैंडल करने के लिए eSIM का सपोर्ट भी मौजूद है।
 

TicWatch Pro X price

TicWatch Pro X की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है। यह वॉच खरीद के लिए 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगी। Mobvoi स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है और इसकी प्री-बुकिंग TicWatch की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com पर शुरू भी कर दी गई है। यह वॉच सिंगल ब्लैक और ब्राउन स्ट्रैप में आती है।
 
ticwatch
 

TicWatch Pro X specifications

TicWatch Pro X वॉच Wear OS पर काम करती है। इसमें डुअल-डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ 1.39 इंच (454x454 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 326ppi है। इसमें FSTN LCD कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 18 कलर विकल्प मिलते हैं। FSTN LCD को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस वॉच में 595mAh बैटरी के साथ आती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 45 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। जबकि एमोलेड डिस्प्ले 4 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है।

जैसे कि हमने बताया यह वॉच स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टवॉच होने के नाते इसमें स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें हाइकिंग, वॉकिंग, रनिंग, फुटबॉल, योग, बास्केटबॉल, स्केटिंग, स्विमिंग और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड सैचुरेशन (SpO2) सेंसर, सेडन्टेरी रिमांडर आदि शामिल है।

इस स्मार्टवॉच में TicMotion फीचर भी दिया गया है, जो यूज़र्स की फिजिकल एक्टिविटी को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिकली वर्कआउट मोड को शुरू कर देता है। टिकवॉच प्रो एक्स में ई-सिम सपोर्ट मौजूद है, जो कि यूज़र्स को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ VoLTE कॉल करने में मदद करता है। इसमें Wi-Fi 802.11b/g/n, GPS, Glonass, Beidou, Galileo और QZSS फीचर्स मौजूद है। इसमें NFC सपोर्ट भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट कार्ड, एक्सेस कार्ड व पेमेंट के लिए किया जा सकता है।

TicWatch Pro X में 1000 से ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं। स्मार्टवॉच IP68 रेटेड है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है। यह वॉच Android 6.0 या फिर iOS 14.0 के ऊपर के वर्ज़न के लिए कम्पेटिबल है। इसमें 47mm डायल दिया गया है और यह वॉच 12.3mm मोटा और 411 ग्राम भारी है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Strap ColourBrown
Display Size34mm
Compatible OSAndroid, iOS
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंतजार खत्म! 2026 में अंतरिक्ष की सैर, दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेस स्टेशन Haven-1 होगा शुरू
  2. Samsung Galaxy S26 सीरीज में नहीं होगा Galaxy S26 Pro मॉडल, लीक में दावा
  3. Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, धांसू फीचर्स का खुलासा! 21 अक्टूबर को है लॉन्च
  4. Vivo का नया OriginOS 6 सॉफ्टवेयर अब भारत में! इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट
  5. फोन में रखेंगे यह ऐप तो नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान, जानें कैसे
  6. Huawei का नया फोल्डेबल फोन Nova Flip S लॉन्च, 50MP कैमरा, 4400mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  7. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
  8. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  9. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
  10. Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' की OTT पर एंट्री! कैसे और कहां देखें, जानें यहां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »