Xiaomi ने अब ग्लोबल मार्केट में Redmi Watch 5 को पेश कर दिया है। इस वॉच को पहले ही नवंबर में चीनी बाजार में पेश किया जा चुका है। इस वॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 2.07 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 150 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करने वाली इस वॉच में 550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 24 दिनों तक चल सकती है। आइए Redmi Watch 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Watch 5 Price
कीमत की बात की जाए तो
Redmi Watch 5 की कीमत 109 Euros (लगभग 9,660 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच ओब्सीडियन ब्लैक, सिल्वर ग्रे और लेवेंडर पर्पल कलर में
उपलब्ध है।
Redmi Watch 5 Specifications
Redmi Watch 5 में 2.07 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 432 x 514 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और 324 PPI है। यह वॉच 200+ कस्टमाइजेबल फेस का सपोर्ट करती है। यह वॉच Xiaomi हाइपरओएस के साथ एंड्रॉइड 8.0 और इसके बाद के वर्जन या आईओएस 12.0 या इसके बाद के वर्जन वाले स्मार्टफोन का सपोर्ट करती है। यह वॉच ब्लूटूथ 5.3 के साथ आती है और इसमें बिल्ट-इन जीएनएसएस दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और ड्यूल माइक दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीएनएसएस, एनएफसी और ब्लूटूथ v5.3 शामिल है।
Watch 5 में 150+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। हेल्थ फीचर्स के लिए यह डेली एक्टिविटी, हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्ट्रेप, वुमेन हेल्थ, ब्रीदिंग और काफी कुछ को ट्रैक करती है। इस वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं। वॉच कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल के साथ, वेदर अपडेट, टाइमर और बहुत कुछ का सपोर्ट करती है। वॉच 5ATM / 50 मीटर रेटिंग से लैस है। इसमें 550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 47.5 मिमी, चौड़ाई 41.1 मिमी, मोटाई 11.3 मिमी और वजन 33.5 ग्राम है।