• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत

AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत

realme Watch S2 को ओशियन सिल्‍वर और मिडनाइट ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4999 रुपये है।

AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • realme Buds T310 ईयरबड्स की कीमत 2499 रुपये
  • 4499 रुपये में ली जा सकेगी नई रियलमी वॉच
  • 5 अगस्‍त से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर सेल
विज्ञापन
Realme Watch S2 and Buds T310 Launched : रियलमी ने मंगलवार को भारत में अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च की। साथ ही नए ईयरबड्स और स्‍मार्टवॉच से भी पर्दा हटाया। Realme Watch S2 कंपनी की नई पेशकश है, जिसे एआई की खूबियों से संवारा गया है। Buds T310 के रूप में वह ऐसे ईयरबड्स लेकर आई है, जो तीन स्‍तरों पर नॉइस को घटा सकते हैं और सिंगल चार्ज में 40 घंटे साथ निभाते हैं। दोनों ही प्रॉडक्‍ट आकर्षक कीमत में आते हैं और इन्‍हें फ्लिपकार्ट व रियलमीडॉटकॉम से लिया जा सकेगा। 
 

Realme Watch S2, Buds T310 Price in India 

realme Watch S2 को ओशियन सिल्‍वर और मिडनाइट ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4999 रुपये है। ऑफर प्राइस में यह 4499 रुपये में ली जा सकेगी। यह वॉच मैटलिक ग्रे वेरिएंट में भी आई है, जिसके दाम 5299 रुपये हैं। ऑफर प्राइस में यह 4999 रुपये में मिल रही है। वॉच की फर्स्‍ट सेल 5 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट पर होगी। 

realme Buds T310 के दाम 2499 रुपये हैं। ऑफर प्राइस में यह 2199 रुपये में ली जा सकेगी। ये ईयरबड्स- मोनेट पर्पल, वाइब्रेंट ब्लैक और एजाइल वाइट कलर्स में आते हैं। इनकी पहली सेल भी 5 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से होगी। 
 

Realme Watch S2, Buds T310 Specifications 

Realme Watch S2 में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो स्‍टेनलेस स्‍टील टेक्‍सचर बॉडी में फ‍िट है। क्‍लाउड के जरिए यूजर्स वॉच के डिस्‍प्‍ले में 150 से ज्‍यादा वॉचफेस इस्‍तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इसे स्‍पोर्ट्स और हेल्‍थ दोनों जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। 

सुपर एआई इंजन इस वॉच की अहम खूबी है, जिससे वॉच को एआई पर्सनल असिस्‍टेंट की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्‍लड ऑक्‍सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह यूजर की नींद को भी ट्रैक करती है। कई रिमांडर भी भेजती है जैसे- पानी कम पीने पर मिलने वाला रिमांइडर। महिलाएं अपनी मैन्‍स्‍ट्रुअल साइकल को इस वॉच के साथ प्रीडिक्‍ट कर पाएंगी। 110 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड यह वॉच ऑफर करती है। 

वॉच को आईपी68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। अन्‍य खूबियों में ब्‍लूटूथ कॉलिंग, इमोजी मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बैटरी लाइफ आपकी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। सिंगल चार्ज में यह मैक्सिमम 20 दिन टिक सकती है।  

बात करें Realme Buds T310 की, तो यह आईपी55 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वॉटर और डस्‍ट रेजिस्‍टेंट हैं। आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं। इनमें 46 डेसिबल का हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन है। इससे यूजर को यह तय करने में मदद मिलती है कि उसे बाहर का शोर कितना कम करना है। इनमें 12.4एमएम के डायनैमिक बास ड्राइवर लगे हैं। दावा है कि इससे उम्‍दा ऑडियो एक्‍सपीरियंस मिलता है। ये 360 डिग्री ऑडियो इफेक्‍ट प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर 40 घंटे तक चल जाते हैं। दावा है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑफ रहने और 50 फीसदी वॉल्‍यूम पर बड्स 9 घंटे का प्‍लेबैक देते हैं महज 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक चलने का दम रखते हैं। ब्‍लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी इनमें दी गई है।
 

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 की कीमत हुई लीक, OnePlus 13 से होगा काफी सस्ता!
  2. 5 लाख जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा: Amazon अब Robots को देगा नौकरी, हंगामे से बचने की भी कर ली तैयारी!
  3. Flipkart पर 4500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  4. Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर AI से फ्री में भाई-बहन की फोटो को बनाए स्टाइलिश, ये हैं 5 तरीके
  5. Redmi K90 Pro Max, K90 Pro का लॉन्च आज, 7500mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग से होंगे लैस!
  6. India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
  7. Nubia Z80 Ultra vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  8. 5000 रुपये के अंदर ये कार एयर प्यूरीफायर आपको देंगे साफ हवा
  9. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  10. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »