• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत

AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत

realme Watch S2 को ओशियन सिल्‍वर और मिडनाइट ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4999 रुपये है।

AI से लैस 20 दिनों की बैटरी लाइफ वाली ‘Realme Watch S2’ भारत में लॉन्‍च, नए ईयरबड्स भी आए, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • realme Buds T310 ईयरबड्स की कीमत 2499 रुपये
  • 4499 रुपये में ली जा सकेगी नई रियलमी वॉच
  • 5 अगस्‍त से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर सेल
विज्ञापन
Realme Watch S2 and Buds T310 Launched : रियलमी ने मंगलवार को भारत में अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च की। साथ ही नए ईयरबड्स और स्‍मार्टवॉच से भी पर्दा हटाया। Realme Watch S2 कंपनी की नई पेशकश है, जिसे एआई की खूबियों से संवारा गया है। Buds T310 के रूप में वह ऐसे ईयरबड्स लेकर आई है, जो तीन स्‍तरों पर नॉइस को घटा सकते हैं और सिंगल चार्ज में 40 घंटे साथ निभाते हैं। दोनों ही प्रॉडक्‍ट आकर्षक कीमत में आते हैं और इन्‍हें फ्लिपकार्ट व रियलमीडॉटकॉम से लिया जा सकेगा। 
 

Realme Watch S2, Buds T310 Price in India 

realme Watch S2 को ओशियन सिल्‍वर और मिडनाइट ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4999 रुपये है। ऑफर प्राइस में यह 4499 रुपये में ली जा सकेगी। यह वॉच मैटलिक ग्रे वेरिएंट में भी आई है, जिसके दाम 5299 रुपये हैं। ऑफर प्राइस में यह 4999 रुपये में मिल रही है। वॉच की फर्स्‍ट सेल 5 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट पर होगी। 

realme Buds T310 के दाम 2499 रुपये हैं। ऑफर प्राइस में यह 2199 रुपये में ली जा सकेगी। ये ईयरबड्स- मोनेट पर्पल, वाइब्रेंट ब्लैक और एजाइल वाइट कलर्स में आते हैं। इनकी पहली सेल भी 5 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से होगी। 
 

Realme Watch S2, Buds T310 Specifications 

Realme Watch S2 में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो स्‍टेनलेस स्‍टील टेक्‍सचर बॉडी में फ‍िट है। क्‍लाउड के जरिए यूजर्स वॉच के डिस्‍प्‍ले में 150 से ज्‍यादा वॉचफेस इस्‍तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इसे स्‍पोर्ट्स और हेल्‍थ दोनों जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। 

सुपर एआई इंजन इस वॉच की अहम खूबी है, जिससे वॉच को एआई पर्सनल असिस्‍टेंट की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्‍लड ऑक्‍सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह यूजर की नींद को भी ट्रैक करती है। कई रिमांडर भी भेजती है जैसे- पानी कम पीने पर मिलने वाला रिमांइडर। महिलाएं अपनी मैन्‍स्‍ट्रुअल साइकल को इस वॉच के साथ प्रीडिक्‍ट कर पाएंगी। 110 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड यह वॉच ऑफर करती है। 

वॉच को आईपी68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। अन्‍य खूबियों में ब्‍लूटूथ कॉलिंग, इमोजी मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। बैटरी लाइफ आपकी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। सिंगल चार्ज में यह मैक्सिमम 20 दिन टिक सकती है।  

बात करें Realme Buds T310 की, तो यह आईपी55 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वॉटर और डस्‍ट रेजिस्‍टेंट हैं। आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं। इनमें 46 डेसिबल का हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन है। इससे यूजर को यह तय करने में मदद मिलती है कि उसे बाहर का शोर कितना कम करना है। इनमें 12.4एमएम के डायनैमिक बास ड्राइवर लगे हैं। दावा है कि इससे उम्‍दा ऑडियो एक्‍सपीरियंस मिलता है। ये 360 डिग्री ऑडियो इफेक्‍ट प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर 40 घंटे तक चल जाते हैं। दावा है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑफ रहने और 50 फीसदी वॉल्‍यूम पर बड्स 9 घंटे का प्‍लेबैक देते हैं महज 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक चलने का दम रखते हैं। ब्‍लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी इनमें दी गई है।
 

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
  2. पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
  3. Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
  4. 3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा
  5. 37 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G, Amazon पर सबसे बड़ी छूट!
  6. CES 2026: Dell ने 18 इंच बड़े, OLED डिस्प्ले, 240Hz Alienware गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  7. 1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक! साइबर अटैक से ऐसे करें बचाव
  8. Latest OTT Release This Week: दे दे प्यार दे-2, हनीमून से हत्या, अखंड-2 जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते OTT पर रिलीज
  9. Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »