realme 13 Pro 5G Series Launched : रियलमी की नई नंबर सीरीज ‘realme 13 Pro' सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन
realme 13 Pro और
realme 13 Pro+ 5G को पेश किया है। रियलमी का दावा है कि इन फोन्स में दिए गए कैमरा, एआई के साथ तालमेल बैठाकर उम्दा फोटोग्राफी पेश करते हैं। नए रियलमी फोन्स में 12 जीबी तक रैम मिलती है। 5200 एमएएच की बैटरी realme 13 Pro+ में दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नई रियलमी सीरीज के दाम 26999 रुपये से शुरू होते हैं। आइए जानते हैं हरेक मॉडल की कीमत और डिटेल्ड फीचर्स।
realme 13 Pro, realme 13 Pro+ Price in india
realme 13 Pro को मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB+128GB मॉडल के दाम 26,999 रुपये हैं। कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे फोन की कीमत 23999 रुपये हो जाती है। realme 13 Pro का 8GB+256GB मॉडल 28,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जिसे ऑफर के बाद 25999 रुपये में ले सकते हैं। इसी तरह 12GB+512GB मॉडल जो 31999 रुपये में लॉन्च हुआ है, ऑफर के बाद 28999 का हो जाता है।
realme 13 Pro+ को मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB+256GB मॉडल के दाम 32,999 रुपये हैं। कंपनी 3 हजार रुपये का ऑफर लाई है जिससे फोन की कीमत 29,999 रुपये हो जाती है। realme 13 Pro+ का 12GB+256GB मॉडल 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जिसे ऑफर के बाद 31999 रुपये में ले सकते हैं। इसी तरह 12GB+512GB मॉडल जो 36,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, ऑफर के बाद 33999 का हो जाता है।
दोनों फोन्स की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी। प्री-ऑर्डर्स 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर किए जाएंगे। सेल 6 अगस्त से होगी।
realme 13 Pro, realme 13 Pro+ Specifications
सबसे पहले बात रियलमी 13 सीरीज के टॉप वेरिएंट की। करीब 190 ग्राम वजन वाला realme 13 Pro+ क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ एड्रिनो 710 जीपीयू लगाया गया है।
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 2412x1080 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट मिलता है और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्त्ज है। realme 13 Pro+ में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी701 कैमरा सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। उसके साथ 50 एमपी का पेरिस्कोप कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। तीसरा लेंस 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
realme 13 Pro का वजन लगभग 188 ग्राम है। एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलने वाले इस फोन में भी क्वॉलकाॅम स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर मिलता है। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच है। यह फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन वाली ओलेड स्क्रीन है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज और सैपलिंग रेट 240 हर्त्ज है।
realme 13 Pro में मेन कैमरा 50 एमपी का सोनी एलवाईटी-600 है। यह OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।