Dizo GoPods D true wireless earphones और Dizo Wireless neckband earphones को भारत में क्रमश: 1,599 रुपये और 1,499 रुपये की कमत में लॉन्च कर दिया गया है। Dizo रियलमी का नया इकोसिस्टम और ऑडियो प्रोडक्ट्स का ब्रांड है और इसके पहले प्रोडक्ट्स को किफायती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। Dizo के नए प्रोडक्ट्स की सेल जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होगी, वहीं कुछ हफ्तों बाद इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध करा दया जाएगा। हालाँकि डिज़ो को एक नए ब्रांड के रूप में रोल आउट किया गया है, लेकिन नए इयरफोन्स अभी भी Realme Link ऐप के साथ कम्पेटिबल हैं, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है।
Dizo GoPods D true wireless earphones, Dizo Wireless neckband earphones price and availability
Dizo ने GoPods D को 1,599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है और Wireless neckband ईयरफोन्स को 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि नया ऑडियो प्रोडक्ट इंट्रोडक्टरी कीमत क्रमश: 1,399 रुपये और 1,299 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरफोन की सेल 14 जुलाई से शुरू होगी, जो कि दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Dizo Wireless neckband ईयरफोन की सेल 7 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी यह ईयरफोन आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Dizo GoPods D true wireless earphones specifications and features
Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरफोन में कंपनी ने 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें लो-लैटेंसी मोड 110ms के रिस्पॉन्स रेट के साथ मौजूद है। इसके अलावा, इसमें बेहतरी कॉल एक्सपीरियंस के लिए इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। यह ईयरफोन IPX4 रेटेड है।
उपयोगी रूप से, ईयरफोन में टच कंट्रोल मौजूद है और इसमें रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट भी मौजूद है। बैटरी लाइफ की बात करें, तो कुल मिलाकर 20 घंटे होने का दावा किया गया है, जिसमें ईयरपीस सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक सुनने की सुविधा प्रदान करता है।
Dizo Wireless neckband earphones specifications and features
Dizo Wireless neckband ईयरफोन में कंपनी ने 11.2mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए हैं और इनको लेकर दावा किया गया है कि यह हर चार्ज पर 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इसमें 88ms लो-लैटेंसी मोड, इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन, ब्लूटूथ 5 आदि मौजूद है। इन सब के अलावा, इन ईयरफोन में मैग्नेटिक लिकिंग फीचर भी मौजूद है। यह ईयरफोन IPX4 रेटेड है। यह ईयरफोन भी Realme Link app को सपोर्ट करते हैं।।