स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस (OnePlus) ने वनप्लस 11 सीरीज स्मार्टफोन के साथ ‘वनप्लस बड्स प्रो 2' और ‘वनप्लस बड्स प्रो 2आर' (OnePlus Buds Pro 2R) को लॉन्च किया था। OnePlus Buds Pro 2R अब भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। 9999 रुपये कीमत वाले ‘वनप्लस बड्स प्रो 2आर' को ब्रैंड के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह एमेजॉन इंडिया, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और वनप्लस स्टोर ऐप पर उपलब्ध है। इन ईयरबड्स को ओब्सीडियन ब्लैक और मिस्टी वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
OnePlus Buds Pro 2R के प्री-ऑर्डर्स पिछले हफ्ते ही शुरू हो गए थे। कंपनी ने आज यानी 14 मार्च से इनकी पहली ओपन
सेल को शुरू कर दिया है। OnePlus Buds Pro 2R पर लिमिटेड टाइम के लिए छूट भी दी जा रही है। बात करें इस ईयरबड्स की खूबियों की तो ‘बड्स प्रो 2आर' वनप्लस के ‘बड्स प्रो 2' का किफायती वर्जन है। दोनों ही ईयरबड्स सामान्यतौर पर एक जैसे लग सकते हैं, लेकिन ‘बड्स प्रो 2आर' में दो खूबियों की खास कमी है। इसमें हेड ट्रैकिंग और वायरलैस चार्जिंग का फीचर नहीं मिलता। हालांकि इनमें Spatial ऑडियो का फीचर मिलता है।
ये डुअल ड्राइवर सेटअप के साथ आते हैं, जिनमें 11mm और 6mm के मैलोडीबूस्ट ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन्हें Dynaudio के साथ बनाया गया था। भले ही इनमें कुछ फीचर्स की कमी है, बावजूद इसके OnePlus Buds Pro 2R में कई गौर करने लायक फीचर्स हैं। मसलन ये 48 डेसिबल का टीयूवी सर्टिफाइड एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन और 54ms की लो लेटेंसी देते हैं। डॉल्बी एटमॉस से लैस हैं और 39 घंटे की टोटल बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।
एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को बंद रखने पर बैटरी लाइफ बढ़ जाती है। जैसाकि हमने पहले भी बताया ‘वनप्लस बड्स प्रो 2आर' को दो कलर ऑप्शन ओब्सीडियन ब्लैक और मिस्टी वाइट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।