हुवावे ने अपनी एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच (हुवावे वॉच) भारत में लॉन्च कर दी है। इस वॉच को हुवावे ने सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 2015 में पेश किया था। पिछले साल सितंबर से यह स्मार्टवॉच दूसरे बाजारों में मिलनी शुरू हो गई थी।
हुवावे वॉच की कीमत भारत में 22,999 रुपये रखी गई है और यह सोमावर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी के अनुसार, बड़े स्टोरों से इस स्मार्टवॉच को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।
एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच का केस 42 एमएम का है जिसका मतलब हा कि इसे महिलाओं और पुरुषों दोनों पहन सकते हैं। स्मार्टवॉच के साथ कई तरह के स्टाइल वाले बैंड हैं जो लेदर से लेकर मेटल तक के बने हैं। हालांकि, कंपनी के मुताबिक, भारतीय बाजार में अभी सिर्फ लेदर बैंड ही उपलब्ध होंगे।
हुवावे वॉच में 400x400 पिक्सल रिजॉल्यूशन 1.4 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 286 पीपीआई है। स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी और रैम 512 एमबी है।
इसके अलावा हुवावे की इस स्मार्टवॉच में एक हार्ट रेट मॉनीटर (पीपीजी) और एक मोशन सेंसर भी है जो कि फिटनेस प्रेमियों को रिझा सकते हैं। हुवावे वॉच में जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर भी है। हुवावे वॉच में 300 एमएएच बैटरी और एक मैग्नेटिक चार्जर डॉक दिया गया है।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में कहा कि हुवावे वॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और सिर्फ 45 मिनट में 80 प्रतिशत जबकि 75 मिनट में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन वॉच फेस सपोर्ट उपलब्ध है। यह वॉच बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आती है।
पिछले साल नवंबर में हुवावे ने कई सुधार के साथ नए वॉच फेस पेश किए थे। इस अपडेट में एक नया ऐप भी शामिल था जिससे चार्जिंग के दौरान बैटरी लेवल का पता लगाया जा सकता था।
इसी साल सीईएस में हुवावे ने स्मार्टवॉच के दो नए वेरिएंट हुवावे वॉच एलिगेंट और हुवावे वॉच ज्वेल भी पेश किए थे।