हुवावे ने अमेरिका के लास वेगास में आयोजित किए जा रहे सीईएस 2016 ट्रेड शो में नए मीडियापैड एम2 10.0 टैबलेट के साथ अपने स्मार्टवाच के ज्वेल और एलिगेंट मॉडल पेश किए। चीन की इस कंपनी ने इवेंट में हुवावे मेट 8 और हुवावे जी8 की चीन के बाहर उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी दी।
नए हुवावे माडियापैड एम2 10.0 के अलग-अलग वेरिएंट
उपलब्ध होंगे। यह रैम, स्टोरेज और कनेक्टिविटी के आधार पर तय होगा।
हुवावे मीडियापैड एम2 10.0 वाई-फाई में 2 जीबी का रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है और इसकी कीमत 349 डॉलर (करीब 23,250 रुपये) है, जबकि बिल्कुल एक जैसे स्पेसिफिकेशन वाले
हुवावे मीडियापैड एम2 10.0 एलटीई मॉडल की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,650 रुपये) है। बाकी दो वेरिएंट 3 जीबी के रैम और 64 जीबी की स्टोरेज से लैस हैं। इस सेटअप वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 419 डॉलर (करीब 28,000 रुपये) है और एलटीई मॉडल की 469 डॉलर (करीब 31,250 रुपये)।
कंपनी ने बताया है कि पहले फेज में इस डिवाइस को चुनिंदा मार्केट में पेश किया जाएगा, इसमें भारत भी शामिल है। हुवावे के बताया है कि नए मीडियापेड एम2 10.0 में चार स्पीकर मौजूद हैं। दो स्पीकर ट्रेबल के लिए हैं और दो बास के लिए। चीन की इस कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि उसने टैबलेट की ऑडियो के लिए हारमन कार्डन के साथ समझौता किया है।
इसमें 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिवाइस में 64-बिट 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 930 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टैबलेट में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले मीडियापैड एम2 10.0 में इमोशन यूआई 3.1 स्किन मौजूद है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
नए मीडियापैड एम2 10.0 टैबलेट के अलावा चीन की इस कंपनी ने हुवावे वाच के नए मॉडल भी पेश किए। एलीगेंट मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 33,250 रुपये) है और ज्वेल की 599 डॉलर (करीब 40,000 रुपये)। हुवावे वाच एलिगेंट और ज्वेल की बिक्री अमेरिका में 2016 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
इन सबके अलावा हुवावे मेट 8 की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गई। इस हैंडसेट को सबसे पहले चीन में शंघाई एक्सपो सेंटर में लॉन्च किया गया था। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 599 यूरो (करीब 43,000 रुपये) में मिलेगा और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 यूरो (करीब 50,000 रुपये) होगी। हुवावे ने उन मार्केट की भी जानकारी दी जहां यह स्मार्टफोन मिलेगा।
हुवावे ने अपने जीएक्स8 स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया जो पिछले साल आईएफए ट्रेड शो में लॉन्च किए गए जी8 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन को चीन में जी7 प्लस के नाम से लॉन्च किया गया था। यह अमेरिका में पहली तिमाही में उपलब्ध होगा।