Honor Band 6 को 3 नवबंर को लॉन्च किया जाएगा। Honor का कहना है कि हॉनर बैंड 6 फुल-स्क्रीन वियरेबल में नए एरा को मार्क करेगा, कंपनी कहती है "इस बार यह अलग होगा"। बैंड लॉन्च के ऐलान के साथ ही Huawei सब-ब्रांड ने एक तस्वीर भी टीज़ की है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन वाले बैंड के संकेत मिलते हैं। हालांकि, इसके अलावा हॉनर बैंड 6 को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इस स्मार्ट बैंड को पहले केवल चीन में ही लॉन्च किया जाएगा और इसके कुछ महीनों बाद इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लेकर आया जाएगा।
आगामी लॉन्च का
ऐलान चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर की गई है। इस ऐलान के साथ टीज़र तस्वीर साझा की गई है, जिसमें डिस्प्ले की झलक के साथ कैप्शन दिया गया है ‘breaking the shackles of boundaries and experience a greater horizon'। वीबो पोस्ट में कमेंट में यूज़र्स ने हॉनर के आगामी स्मार्ट बैंड के लिए अपनी उम्मीदों को व्यक्त किया है, जिसके अनुसार यह बैंड बेहतर बैटरी लाइफ, बड़ी स्क्रीन और स्मार्ट हार्ट-रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आएगा।
माना जा रहा है कि इस स्मार्ट बैंड के फीचर्स
Honor Band 5 जैसे ही होंगे, जो कि पिछले साल
लॉन्च किया गया था। हालांकि इसमें कुछ इम्प्रूवमेंट्स भी पेश किए जाएंगे। संभावना है कि हॉनर बैंड 6 में अपने पिछले वर्ज़न की तरह कई स्पोर्ट्स मोड्स और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंसर आदि दिए जाएंगे।
हॉनर बैंड 5 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें फुल-कलर एमोलेड डिस्प्ले, मल्टीपल वॉच फेस और रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम के साथ आया था। इस बैंड में मिडनाइट नैवी, कोरल पिंक और मैटेरॉइट ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद थे। हुवावे सब-ब्रांड ने पिछले साल
Honor Band 5i को भी लॉन्च किया था, यह मैटेरॉइट ब्लैक, कोरल पाउडरर और ऑलिव ग्रीन कलर में आया ता। हॉनर बैंड 5आई में कलर डिस्प्ले पैनल और हार्ट रेट मॉनिटरिंग व स्लीप ट्रैकिंग फीचर शामिल थे।