Honor ने भारत में अपने दो वियरेबल प्रोडक्ट की कीमतें कम कर दी हैं। हॉनर ने Honor Magic Watch स्मार्टवॉच और Honor Band 5 फिटनेस बैंड को सस्ता करने का फैसला किया है। हॉनर का स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड नई कीमत में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध भी है। हॉनर मैजिक वॉच और हॉनर बैंड 5 की कीमतों में बदलाव करने से ठीक पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में Honor Magic Watch 2 और ज़्यादा किफायती Honor Band 5i को उतारा था।
Honor Magic Watch को बीते साल जनवरी महीने में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद हॉनर मैजिक वॉच ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस प्रोडक्ट को बिना ब्याज वाले ईएमआई और बैंकिंग डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हॉनर मैजिक वॉच 1.2 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 390 x 390 पिक्सल है।
यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस फोन के साथ चलेगा। इसके बारे में सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलने का दावा है। इसमें वायरलेस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 4.2 एलई है। इसमें तीन सेटेलाइट पोज़ीशनिंग GPS, GLONASS और Galileo के लिए सपोर्ट है। फिटनेस से संबंधित फीचर्स की बात करें तो हॉनर मैजिक वॉच वर्कआउट, स्विंमिंग और साइकलिंग को रिकॉर्ड कर सकता है। यह 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और नींद पर नज़र रखने वाले फीचर्स के साथ आता है।
अब बात
हॉनर बैंड 5 की। यह अब फ्लिपकार्ट पर 2,299 रुपये में उपलब्ध है। हॉनर के इस फिटनेस बैंड को 2,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। हॉनर बैंड 5 नई कीमत में अमेज़न पर भी बिक रहा है। यह 120 x 240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 0.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट मॉनीटर करने के लिए हार्ट रेट सेंसर भी है।