असूस ज़नेवॉच 3 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। याद रहे कि इस स्मार्टवॉच को
आईएफए 2016 में पेश किया गया था। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। तीन में दो मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। असूस ज़नेवॉच 3 की कीमत 17,599 रुपये से शुरू होती है और सबसे महंगा मॉडल 18,999 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत ज़ीरो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया है।
ज़ेनवॉच के तीन मॉडल भारत में पेश किए गए हैं। WI503Q-1LDBR0015 मॉडल में गनमेटल केस और ड्राक ब्राउन लेदर स्ट्रैप है। इसकी कीमत 18,999 है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। WI503Q-2RBGE0007 मॉडल में सिल्वर केस है और यह रबर स्ट्रैप से लैस है। इसकी कीमत 17,599 रुपये है और इसकी भी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। और आखिर में WI503Q-1RGRY0007 मॉडल में गनमेटल केस है और ब्राउन ग्रे रबर स्ट्रैप के साथ आता है। इसकी कीमत 17,599 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री जनवरी से शुरू होगी। रोज़ गोल्ड केस कलर वेरिएंट को भारत में नहीं उपलब्ध कराया गया है।
एंड्रॉयड पर चलने वाले असूस ज़ेनवॉच 3 में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 400x400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 287 पीपीआई है। कंपनी वॉच के साथ 50 कस्टम वॉच फेस देगी। इसके अलावा फेसडिज़ाइनर ऐप के बारे में भी बताया गया है जिसकी मदद से यूज़र अपनी पसंद का वॉच फेस कस्टमाइज या बना पाएंगे।
यह एक डिजिटल क्राउन, कस्टमाइज़ेबल बटन और ज़ेनफिट एक्टिविटी ट्रैकिंग ऐप को शुरू करने वाले बटन के साथ आता है।
फिटनेस फ़ीचर के बारे में असूस ने कहा है कि ज़ेनवॉच 3 का ट्रैकर 95 फीसदी सटीक कदमों की गिनती करेगा। यह पुश-अप, रनिंग और सिट-अप जैसे एक्टविटी को भी कैपचर करेगा।
नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 चिपसेट से लैस असूस ज़ेनवॉच 3 में 512 एमबी रैम है। और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। स्मार्टवॉच की मोटाई 9.95 मिलीमीटर है और कंपनी का कहना है कि इसकी 341 एमएएच की बैटरी दो दिन तक चल जाएगी। कंपनी ने फास्ट चार्ज़िंग तकनीक हाइपरचार्ज के बारे में भी बताया है। इस तकनीक की मदद से स्मार्टवॉच की बैटरी 15 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाएगी।