उम्मीद के मुताबिक, असूस ने आईएफए ट्रेड शो 2016 से पहले बुधवार को अपनी नई स्मार्टवॉच ज़ेनवॉच 3 लॉन्च कर दी। इस स्मार्टवॉच में ज़ेनवॉच 2 की तुलना में बड़ा बदलाव डिस्प्ले को लेकर किया गया है।
पिछले हफ्ते कथित असूस ज़ेनवॉच 3 की तस्वीरें सार्वजनिक हुई थीं। इन तस्वीरों से पता चला कि कंपनी ने इस बार एंड्रॉयड पर चलने वाली स्मार्टवॉच के डिजाइन में बदलाव किया है। इस बार गोलाकर डायल का इस्तेमाल किया जाएगा। अब असूस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक टीज़र जारी किया है।